आज कल कांग्रेस के - TopicsExpress



          

आज कल कांग्रेस के विद्वान् लोगो ने मोदी जी को नया नाम दिया है "फेकू."आपको पता है ये नाम काफी शोध के बाद दिया है कांग्रेस्सियो ने. आओ मैं बतातa हूँ कैसे."फेकू"का मतलब होता है फेंकने वाला यानि जो उठा कर फेंक देता है. आइये देखते हैं मोदी जी ने क्या क्या इनका फेंका, जो उनका नाम "फेंकू"पड़ गया. 1. गुजरात से कांग्रेस को निकाल कर "फेंक" दिया. 2. गुजरात से आतंकवाद को निकाल कर "फेंक" दिया. 3. गुजरात से सम्प्र्यदायिक हिंसा को निकाल कर "फेंक" दिया. 4. गुजरात के लोगो के दिलो से नफरत को निकाल कर "फेंक" दिया. 5. गुजरात में विकास के रास्ते के रोड़ो को निकाल कर "फेंक" दिया. 6. गुजरात में शिक्षा की विकास दर को बड़ा कर वहां फैली अशिक्षा को "फेंक" दिया. 7. पूरे गुजरात में २४ घंटे बिजली दे कर अँधेरे को "फेंक" दिया, आइये अब देखते है के आने वाले समय में क्या क्या फेंकेंगे :- 1. २०१४ में केंद्र की कांग्रेस सरकार को "फेंक" देंगे. 2. जितने भी घोटालेबाज मंत्री आज कुर्सी पर जमे बैठे है उन सबको उठा कर जेल में "फेंक" देंगे. 3. - - - - - - - -- --- --- --"फेंक" देंगे. इतना काफी है या और बताऊ ?
Posted on: Tue, 01 Oct 2013 09:25:17 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015