आज मीडिया में मुजफ्फर - TopicsExpress



          

आज मीडिया में मुजफ्फर नगर क्यूँ कवर हुआ ? 2012 में उत्तर प्रदेश में हुए 27 दंगों में 34 लोगो के मरने की बात अखिलेश यादव ने खुद मानी थी जबकि गृह मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में 100 दंगों की बात कही थी। मीडिया के किसी चैनल ने अब से पहले कभी ना अखिलेश का बयान बताया और ना गृह मंत्रालय की रिपोर्ट बताई। मगर आज ये सारी बात बताई जा रही हैं जबकि सोशल मीडिया पर इन रिपोर्ट्स के बारे में लोग लिख चुके थे। किसी चैनल ने कभी 27 या 100 दंगों में से किसी एक की भी रिपोर्ट नहीं दी, मगर .... 2002 के गुजरात दंगों के लिए मोदी को फांसी लगाते रहे,........ तो फिर आज मुज़फ्फरनगर दंगों की रिपोर्टिंग कैसे हो गयी और वो भी आधी अधूरी? क्या केवल इसलिए कि दंगों में मरने वाले 11 लोगों में आई बी एन -7 का एक पत्रकार राजीव वर्मा भी है .......... मुझे सभी मरने वालों का दुःख है और राजीव वर्मा का भी, जिन्हें मैं अपनी श्रधान्जली देता हूँ। परन्तु एक बात साफ़ हो जाती है कि मीडिया के लिए अपना दर्द ही दर्द है और अखिलेश भी आज चैनल्स पर आ कर बोल रहा है क्यूंकि उसे डर है कि मीडिया दंगों में उसकी लापरवाही और उसके हाथ होने का पर्दाफाश ना कर दे। बहुत हो चूका मीडिया का एक तरफ़ा रोल दंगों की रिपोर्टिंग करने के लिए और मैं मीडिया को आगाह करता हूँ कि अब वो ऐसी रिपोर्टिंग से बाज़ आये। किसी चैनल में हिम्मत है तो बताये कि जो मैंने दंगों की रिपोर्टिंग ना करने की बात कही है, क्या वो गलत है, और नहीं तो अपनी सजा खुद ही तय करके बताओ। मीडिया को आज़ादी मिली है पर उसके साथ जिम्मेदारी का निर्वाह करना भी जरूरी है वर्ना आज़ादी खतरे में पड़ सकती है। (सुभाष चन्द्र)
Posted on: Sun, 08 Sep 2013 04:34:24 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015