आज मुझे एक लडका मिला, जो - TopicsExpress



          

आज मुझे एक लडका मिला, जो मेरे साथ पहले पढता था। वो मुसलमान था। मुझे काफी समय बाद मिला था तो उससे काफी देर वार्तालाप हुई मेरी। बाद में मैंने उससे पूछा कि भाई तुम गाय को क्यों काटते हो? क्योंकि वो कसाई था तो उससे मैंने ये सवाल पूछना उचित समझा। उसने जवाब दिया कि अगर हम गाय नहीं काटेंगे तो गाय की संख्या हमारे देश में इतनी बढ जाएगी कि हम मनुष्य नहीं रह पायेंगे। इसीलिए हम गाय को काटते हैं। मैंने उससे फिर कहा कि भाई इस हिसाब से तो तुम्हें सूअरों को भी काटकर खाना चाहिए, क्योंकि उनकी संख्या भी तो हमारे देश में बढ रही हैं, उन्हें क्या तुम अपने सिर पर रखोगे? वो बेचारा मुझे 2-4 गाली देकर चला। लेकिन मैंने भी उसे जाते-जाते थोडी सी अकल दे ही दी। साला अब इस बात को जिंदगी में कभी-भी किसी से नहीं कहेगा कि गाय की संख्या बढ रही हैं, इसीलिए हम उसे काटकर खाते हैं??♥д∂м¡η #अर्जुन♥
Posted on: Sat, 14 Sep 2013 18:01:49 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015