आजकल बहुत सुनने को मिल - TopicsExpress



          

आजकल बहुत सुनने को मिल रहा फलाने की लडकी फलाने के लडके ने भाग कर शादी रचाई कुछ बुध्दिजीव माँ बाप की परवरिश को दोष देते है तो कुछ कूल ड्यूड युवा इसका समर्थन करते है और मदद करते हैँ, पर किसी के माँ बाप क्या बीत रही होगी ये कोई नही सोचता भई सोचे भी क्योँ ये क्योँकि इनका लडका लडकी या भाई बहन तो भागे नही जिसको मोह ममता होगी दु:ख सिर्फ उसको होगा अब बेचारे माँ बाप इतना प्यार से और अपनी इच्छाओ को लात मारकर बच्चो का लालन पालन करते हैँ और जब बच्चे 18 साल मेँ बालिग हो जायेँ तो जब अपनी मर्जी हो तब भागकर शादी कर लेँ बेचारे माँ बाप कानूनी तौर पर भी दखल नही दे सकते आपने भ्रूण हत्या ट्रेन से अपने बच्चे को फेँकना वगैरह वगैरह सुना होगा ये करने पर माँ बाप को सजा होती है मगर कोई बेटा/बेटी अगर अपने माँ बाप को 18 साल मेँ भागकर शादी करेँ या घर से भगाये तो कुछ कानून नही और अगर बेटा अपने घर से माता पिता को निकाल देँ तो कोई कानून नही 18 साल के बाद बच्चा अपनी मर्जी से कुछ करे तो कानून है|| माता पिता ने बच्चो को अपने पैरो पर खडा किया फिर ये बच्चे उन्ही पैर ठोकर मार दी, कायदे से माता पिता की अनुमति के बिना शादी नही होनी चाहिए, क्योँकि आपकी जिँदगी का फैसला उनसे बेहतर कोई नही कर सकता, आप उनसे पैदा हुये हो वो आपसे नही, माता पिता को आया बनाकर रखा है कानून ने और कुछ नही| सहमत हो या त्रुटि हो तो कमेँट मेँ बतायेँ| @pramod kumar
Posted on: Sat, 13 Jul 2013 04:45:18 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015