आप में से कोई यह जानता हैं - TopicsExpress



          

आप में से कोई यह जानता हैं कि पुलिस के हाथ में डंडा क्यों रहता हैं? किसी और अधिकारी के हाथ में क्यों नहीं रहता? आप किसी भी पुलिस के अधिकारी, constable के हाथ में डंडा देख सकते हैं। Constable हैं तो बड़ा डंडा होगा और बड़ा अधिकारी हैं तो छोटा rullहोगा। आप उनसे पूछिये कि आप के पास डंडा क्यों हैं, तो वो नहीं बता सकते की क्यों हैं। राजीव जी ने अपने एक व्याख्यान में बताया था कि Police Manuall में लिखा हुआ हैं कि सभी पुलिस अधिकारियों को डंडा लेना जरूरी हैं। उन्होंने बताया हैं कि Indian Police Act के 1860 के नियम के अनुसार सभी पुलिस वालों को एक अधिकार प्राप्त हैं जिसे कहते हैं Right to Offens. उसमें लिखा हुआ हैं कि इस कानून के अनुसार Police तो हैं अंग्रेजों की और डंडा जिस पर चलेगा वो हैं भारतीय लोग। तो उसके अनुसार पुलिस वाले जब चाहे तब किसी को भी पीट सकते हैं। इसके अनुसार पुलिस वालों को हमें मारने (Right to offens) का तो अधिकार हैं, लेकिन हमें अपना बचाव(Right to diffens) करने का अधिकार नहीं हैं। इस तरह से कोई भी पुलिस का अधिकारी जब चाहे तब किसी पर भी डंडा चला सकता हैं। अगर पुलिस का कोई आदमी मेरे पर डंडा चलाता हैं और मैं उसका डंडा पकड़ लेता हूँ, तो केस मेरे पर दर्ज होगा कि मैंने पुलिस को उसका काम करने से रोका। यह कानून पूरे देश में वैसे का वैसा ही हैं। इसमें जब से लेकर अब तक कोई भी बदलाव नहीं किया गया हैं। दोस्तों इस बात को देश के कोने कोने में पहुचायें की हमारा देश का कानून अंग्रेजों की बेडियों में कितना जकडा हुआ हैं। भारत माता की जय।।
Posted on: Sat, 20 Jul 2013 09:21:48 +0000

Trending Topics



"> Bar Still Life Apples More information:
How well do you know the Bible? Daily Bible Verses from
monstermmorpg/Natures Red fights two in his aptitude test
You know its kind of funny how things work. I just wanted to have
Five things Narendra Modi said at the BRICS summit Prime
Drive-about Day 8: Contacted some relatives I am friends with on
Christmas GADGETS BUY 1 TAKE 1 SALE !! * One Samsung Galaxy

Recently Viewed Topics




© 2015