आरक्षण विरोधी साथियों, - TopicsExpress



          

आरक्षण विरोधी साथियों, आरक्षण के विरोध में अधिक से अधिक लोगों को जागरुक कीजिए,एकजुट कीजिए।उन्हे बताइये कि किस तरह वोटों के लिए लगातार हमारा शोषण किया जा रहा है।यदि हम इसी तरह चुप रहे और इस गंभीर समस्या के प्रति गंभीर नहीं हुए तो शायद एक दिन ऐसा भी आएगा कि देश में शत प्रतिशत आरक्षण हो जाएगा और हमारे हाथों में कटोरा पकड़ा दिया जाएगा।बहरहाल हम अपनी एकजुटता से इस संकट पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।फेसबुक के अंदर और बाहर अधिक से अधिक लोगों तक आरक्षण विरोध का प्रचार कीजिए।AIARF और AVP के बारे में लोगों को बताइये कि किस तरह ये संगठन और पार्टी जातिगत आरक्षण हटाने के लिये प्रतिबद्ध है।फेसबुक में अधिक से अधिक आरक्षण के विरोध में लिखिये और शेयर करिये।यकीन मानें यदि हमने मिलकर प्रयास किया तो हम आरक्षण मुक्त भारत एक दिन अवशय ही बना सकते हैं।सामान्य वर्ग की भलाई के लिए एकजुट होइये और आरक्षण विरोधी पार्टी को वोट और सपोर्ट कीजिए।
Posted on: Wed, 28 Aug 2013 03:37:56 +0000

Trending Topics



b>

Recently Viewed Topics




© 2015