आशाराम बापू पर कांग्रेस - TopicsExpress



          

आशाराम बापू पर कांग्रेस ने जो षड्यंत्र किया है उस पर फेसला अदालत करेगी।पर इस प्रकरण से किसको क्या फायदा नुक्सान हुआ यह देखने लायक बात होगी। 1---आशाराम प्रकरण से निश्चित ही बीजेपी और मोदी जी को घाटा हुआ है। दलाल मीडिया ने इतना भौका,सुबह शाम भौका कि आम लोगो को भी झूठ सच दिखने लगा। इस प्रकरण के चलते आम आदमी या मिडिल क्लास जो चलते चलते थोडा बहूत न्यूज़ चैनल देख लेता है वो क्या सोचेगा। वो हिन्दू संतो को कोसेगा,अपने धर्म को कोसेगा। और बहूत ही साधारण और स्वाभाविक बात है ।हिन्दू धर्म की बात करने वाली पार्टी(बीजेपी) के प्रति उसका नज़रिया नकारात्मक हो जायेगा।आशाराम मुद्दे पर हिन्दू समाज दो फाड़ हो गया है ये क्या कम है कांग्रेस के लिए............ 2----कांग्रेस के लिए जैसे पांचो ऊँगली घी में वाली स्थिति साबित हुई है।पहली जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई वो मीडिया ने कर दिखाया। हिन्दुओ को आपस में उलझा दिया। लड़ा दिया। एक प्रकार से पहले से ही बटे, बिखरे हिन्दू वोटो का बटवारा कर दिया। दूसरी बात देश में कांग्रेस के खिलाफ जितने भी मुद्दे गरमाए थे जैसे कोयला,2जी,3जी,चीन,रुपैया,पेट्रोल दाम,शीला दिक्षित वारंट,दामादजी,अर्थव्यवस्था इन सब मुद्दों को मीडिया ने एक साजिश के तहत आशाराम के नाम पर पूरी तरह दबा दिया।इन खबरों को बिलकुल भी तवज्जो नहीं दी गई। मीडिया को हड्डी के रूप में मोटी रकम मिलती रही। और ये मीडिया भौकती रही। मीडिया ने कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम किया।अभी अभी मीडिया के एक कुत्ते राजदीप सरदेसाई ने 73 करोड़ का बंगला ख़रीदा है दिल्ली में। अब शायद आशाराम को मीडिया से छुटकारा मिल जायेगा। चूँकि 9 सितम्बर को बीजेपी की मीटिंग है जिसका मुख्य मुद्दा pm उम्मीदवार होगा। तो मीडिया को आशाराम का साथ छोड़ना पड़ेगा और फिर से मूल मुद्दे पर आना होगा, यानि नरेन्द्र मोदी। वेसे इस प्रकरण पर मोदी जी कम निराश नहीं किया.......................................
Posted on: Tue, 03 Sep 2013 10:25:53 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015