आशारामजी बापू के खिलाफ - TopicsExpress



          

आशारामजी बापू के खिलाफ केस क्या है ? 1} एक लड़की बोलती है कि मुझ पर बलात्कार हुआ है 2) जोधपुर मे हुई घटना और फिर दर्ज होता हैं दिल्ली में वो भी सात दिन बाद - कारण लड़की डरी हुई थी 3) जोधपुर पुलिस तो मानो अवसर का इंतजार कर रही थी 4) मेडिकल जांच में बालतकार साबित नहीं हुआ - तो लड़की का बयान बदला कि उन्होने मुख मैथून की कोशिश की थी 4) जब वो भी केस नहीं बना तो फिर कहा कि बाबा ने लड़की पर अश्लील ढंग से हाथ फिराया था 5) जब बलात्कार नहीं हुआ तो पौरूषत्व की जांच का क्या नाटक था , क्यो की जाँच ? 6) माना कि मेरी मर्दानगी बरकरार है तो इसका मतलब कि मैं किसी लड़की का बलात्कार करूंगा ?? 7) अगर आरोप सेक्स से सम्बंधित है तो पुलिस को दूसरी बातों की जांच करने का हक किसने दिया ? पूरा केस एक सीधा-सादा केस है कि एक लड़की पर जोधपुर की कुटिया मे बाबा ने दुर्व्यवहार किया या नहीं लेकिन छोटे से तिल का ताड़ बना दिया गया है और वहीं दूसरे केस मे अब क्या गंगा स्नान करने के लिए सात साल पहले बलात्कार की शिकयत लेकर दो महिलाये सूरत मे प्रकट हुई ?? वाह -क्या खेल है - ? ¤ ¤ ¤ ¤ ¤ ¤ ¤ ¤ ♥ Heart Broker Mohit Pandit ♥
Posted on: Thu, 31 Oct 2013 07:54:34 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015