इंडियन एक्सप्रेस ने - TopicsExpress



          

इंडियन एक्सप्रेस ने देशद्रोह का काम किया है. टीएसडी एक ऐसा युनिट था जिसे दुश्मन देशों और आतंकवादियों के खिलाफ बार्डर के आसपास कोवर्ट आपरेशन के लिए बनाया गया था. इसे डिफेंस मिनिस्टर और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर के आदेश पर बनाया गया था. ये जनरल वी के सिंह की कोई पर्सनल आर्मी नहीं थी. अगर आपरेशन कोवर्ट है तो इसका मतलब है कि वो छुप कर ही अपने काम करेगी. इस युनिट की वजह से पाकिस्तान और चीन काफी परेशान थे. इस युनिट ने बहुत सारे ऐसे काम किए जिसे बताया नहीं जा सकता है. इसमें कौन कौन लोग थे.. कहां आफिस था ये सब छुपा हुआ था. वी के सिंह के रिटायरमेंट के बाद इसे बंद कर दिया गया. इसका नतीजा ये हुआ है कि बार्डर देश के जवान मारे जा रहे हैं. चीन लगातार भारत के बार्डर में अंदर घुसता चला आ रहा है. जब तक जनरल वी के सिंह चीफ रहे ऐसी खबरें कभी नहीं आई. दुश्मन देशों के आंखो की किरकिरी यह टीएसडी युनिट को एक्पोज करके इंडियन एक्प्रेस और युपीए ने वही किया है जो पाकिस्तान व चीन चाह रहा था.... नीचे एक स्टोरी की लिंक डाल रहा हूं इसे पढ़िए और सच को समझिए... h
Posted on: Fri, 20 Sep 2013 19:14:49 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015