इस पेज पर कमेंट करने के - TopicsExpress



          

इस पेज पर कमेंट करने के नियम- 1) आप अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं. भले ही वह हमारी पोस्ट के विपरीत हों. 2) किसी भी धर्म को बुरा-भला कहना, उसके ग्रंथों, पैगम्बरों, अवतारों पर अभद्र टिप्पणी करना आपको बेन करवा सकता है. 3) नस्लवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद और जितने भी बुरे वाद हैं इनमें से किसी को भी फैलाना इस पेज पर सख्त मना है और ऐसे कमेंट्स हटा दिए जाएंगे, बार-बार ऐसा करने वाले को बेन कर दिया जाएगा. 4) हम आपको इस्लाम के बारे में सवाल पूछने के लिए प्रोत्साहित करते हैं लेकिन दुसरे पेजों से ऐसे पोस्ट कॉपी-पेस्ट करना जिनका पोस्ट से कोई संबध नहीं या जो हमारे कमेंट के नियमों के विरुद्ध हो मना है. ऐसे कमेंट्स हटा दिए जाएंगे, बार-बार ऐसा करने वाले को बेन कर दिया जाएगा. अगर इस्लाम के बारे में सवाल पूछना है तो अपने सवाल पूछें और अपने शब्दों में पूछें. 5) यह एक धार्मिक पेज हैं राजनितिक नहीं इसीलिए किसी भी राजनितिक पार्टी या नेता का प्रचार-प्रसार , उसके बारे में सवाल-जवाब करना मना है. 6) किसी पर निजी टिप्पणी करना, गली-गलोच करना , किसी ने रंग-रूप, भाषा इत्यादि पर कमेंट करना मना है. यह इस्लामी पेज है इसलिए इस्लाम के बारे में पूछें. 7) मुस्लिम मेम्बेर्स से गुज़ारिश है की अगर कोई गैर-मुस्लिम इस्लाम के बारे में सवाल पूछता और अगर आपको उस मसले पर अच्छा इल्म है तो ही जवाब दें. बिना वजह बहस में न उलझें. अगर आपको सवाल अटपटा या बेतुका लगता है तो उनका मज़ाक उड़ने के बजाए उन्हें अच्छे से समझाए. हाँ अगर कोई हद से गुज़रे तो बात और है. 8)जिस विषय पर पोस्ट है कमेन्ट में उसी विषय पर सवाल पूछें, अगर आपके सवाल का उस विषय से कोई सम्बन्ध न हो तो मेसेज का इस्तेमाल करें. अगर आपको किसी के कमेंट से परेशानी है तो आप उसकी शिकायत मेसेज के ज़रिये कर सकते हैं हमारे एडमिन उसपर कार्यवाही करेंगे. Admin01[Ali]
Posted on: Sat, 21 Sep 2013 12:09:11 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015