ईराक के तानाशाह सद्ददाम - TopicsExpress



          

ईराक के तानाशाह सद्ददाम हुसैन ने एक बार कहा था,,"अगर मुझे 10% भारतीय सेना दे दी जाये,तो मै अमेरिका का नामोनिशान मिटा दूं"",,, जब उससे इसका कारण पूछा गया तो उसने कहा ""मैने दुनिया भर की फौजे देखी हैं पर जो जज्बा और हौसला भारतीय सैनिको मे है ,वो किसी मे नही ,वे एक बार आगे बढ जायें तो लक्ष्य प्राप्ति तक पीछे मुडकर नही देखते।। जाने हमारे राजनेता ये बात क्यो नही समझ रहे ? जबसे सुना है मरने का नाम जिंदगी है सर से कफ़न बांधे कातिल को ढूँढ़ते है हम........!! खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है जय हिन्द की सेना.................जय हिंद
Posted on: Thu, 15 Aug 2013 13:50:00 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015