उत्तराखंड : राहत सामग्री - TopicsExpress



          

उत्तराखंड : राहत सामग्री के पैकेट में ‌निकल रहे राहुल, सोनिया ! उत्तराखंड में आपदा प्रभावितों तक राहत सामग्री पंहुचाने के बजाय कांग्रेस मिशन 2014 के लिए अपनी प्रचार सामग्री पंहुचा रही है। आपदा प्रभावितों के लिए भेजे जा रहे राहत सामग्रियों के पैक्‍ेट में राहुल और सोनिया गांधी के पंपलेट निकल रहे हैं। उत्तराखंड में बाढ़ आपदा राहत के लिए आए करीब 150 ट्रक सामान राहत से अधिक प्रचार सामग्री बन गई है। श्रीनगर बेस कैंप से हर रोज उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को भेजी जा रही राहत सामग्री के अंदर भारतीय युवा कांग्रेस के पंपलेट भी डाले जा रहे हैं। पंपलेट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा राहुल गांधी के चित्रों के साथ ही कांग्रेस का चुनाव चिह्न हाथ भी छपा हुआ है। नौ दिन पूर्व श्रीनगर में युवा कांग्रेस के स्वयंसेवियों के साथ केंद्र सरकार ने राहत सामग्री भेजी थी। युवा कांग्रेस के स्वयंसेवी राहत सामग्री को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं और बड़े-बड़े बोरों में भरकर आई राहत सामग्री के छोटे पैकेट बनाकर प्रभावितों को बांट रहे हैं। डिजास्टर कम इलेक्‍शन मैनेजमेंट पैकेट में राहत सामग्री से जुड़ी विभिन्न 25 वस्तुओं में एक रंगीन पंपलेट भी शामिल है। इस पंपलेट को सबसे ऊपर रखा जा रहा है। ताकि राहत लेने वाले व्यक्ति को यह मालूम हो सके कि राहत कहां से आई और किसने भेजी। ऐसे में राहत सामग्री, प्रचार सामग्री बनकर उभर रही है। अब इसे बेशर्मी कहें या फिर डिजास्टर कम इलेक्‍शन मैनेजमेंट कि कांग्रेस को आपदा प्रभावितों के बुझे हुए चेहरों में भी वोट नजर आ रहे हैं। सही भी है आखिर 2014 का लोकसभा चुनाव जो सिर पर है। और एक तरफ हमारे ये फौजी भाई हैं , जिनहे सिर्फ और सिर्फ अपने देशवासियों की जान की चिंता है , अपनी जाने दे कर भी , खतरे मे डाल कर भी सेवा कर रहे हैं ...हाँ , कहने वाले तो ये भी कहेंगे की ये तो उनकी ड्यूटि है , इसीलिए तो ये हैं, मै मानता हूँ ये बात , तो जवाब ये है की क्या ये ड्यूटि सिर्फ इनकी ही है , इन्हे तो हमने चुना नहीं , इनहोने तो खुद देशसेवा को चुना है और उस फर्ज़ को अपनी जान दे कर भी चुका रहे हैं ..तो क्या इन नेताओं का फर्ज़ नहीं बनता की कम से कम इस भीषण आपदा के वक्त आप चुनावों को भुला कर सिर्फ और सिर्फ देशसेवा ही करें फिर वो चाहे किसी भी राजनैतिक पार्टी से संबंध रखता हो, सब के सब देश को बेचने और खाने मे लगे हैं, कोई हिन्दू वोट के पीछे भाग रहा है, कोई मुसलमानो को अपनी जागीर समझता है तो कोई सिखों की भावनाए भड़का रहा है,अरे कमबख्तों हमारे देश का क्या, क्या हिन्दू मुसलमान सिख ईसाई तुम नेताओं के लिए सिर्फ वोट ही है इंसान नहीं...... शर्म करो ...शेम शेम ..
Posted on: Tue, 02 Jul 2013 08:28:10 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015