उन्नाव के डौंडिया खेड़ा - TopicsExpress



          

उन्नाव के डौंडिया खेड़ा (अरे वहीँ जहां पे सोना निकलने वाला है) से हमारे संवाददाता गफ़ूर और कैमरामेन कल्लन के लाइव अपडेट आइये जाने क्या हैं डौंडिया खेड़ा में खाने पीने के रेट ( As Per Gafur And Kallan) 1- श्यामबहार, राजश्री, पुकार, दिलबाग जैसे गुटखे का रेट 4 रूपये सिंगल और दस के तीन, कमलापसंद 5 रुपया, रजनीगंधा 12 रुपया डबल जीरो 7 रुपया रजनीगंधा और डबल जीरो का कॉम्बो 16 रुपया 2 - प्लेन चाय 7 रूपये, अदरक वाली चाय 10 रूपये 3 - बन मक्खन - 20 रूपये (बड़ा) , छोटा बंद मक्खन 16 रूपये 4 - पकौड़ी की प्लेट - 25 रूपये में पालक पकौड़ी 35 रूपये की प्याज पकौड़ी 5 - 3 पूड़ी और आलू की सूखी सब्जी वाली प्लेट 20 रूपये 6 - बीड़ी का बंडल कोई भी ब्रांड 8 रूपये, सिगरेट निर्धारित मूल्य से 3 रूपये अधिक 7 - चाऊमीन - क्वार्टर प्लेट 20 रूपये हाफ प्लेट 35 फुल प्लेट 60 रूपये 8 - पानी के बताशे - बर्फ वाले 15 के चार, सादे 10 के चार 9 - दही बड़े - सिंगल दही बड़ा 20 का 30 की फुल प्लेट 10 - खुदाई स्थल के आस पास फोटो खिंचाने के रेट 70 रूपये प्रति कॉपी नोट - खुदाई के दौरान जेब कतरों से सावधान रहें। हमारे संवाददाता के अनुसार पूरे डौंडिया खेड़ा में मेले जैसा माहौल है, खुदाई करने वाले एएसआई के मजदूर बीड़ी सुलगाते हुए और चुनौटी घिसते हुए खुदाई में लगे है। अब जब मेला है तो चीजों के दाम बढ़ना लाज़मी हैं।
Posted on: Sat, 19 Oct 2013 13:08:09 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015