उप्र. वालो जवाब - TopicsExpress



          

उप्र. वालो जवाब दो मुज्जफर नगर में अयोद्ध्या कांड करने की धमकी दे रहे है मुलायम सिह यादव पढ़े # नवभारत_टाइम्स की ये खबर ।। एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने दंगो के दौर से गुजरे मुजफ्फरनगर जिले में टकराव की वारदात को बेहद गंभीरता से लेते हुए कहा है कि सरकार सबसे ऊपर है। मुलायम ने कहा, अगर माहौल खराब करने की कोशिश में जुटी ताकतें बेकाबू हुईं तो उन्हें कुचल दिया जाएगा। उन्होंने 1990 में कारसेवकों पर हुई फायरिंग की याद दिलाते हुए कहा, मुझे पता है कि ऐसे तत्वों को कैसे कुचला जाता है।
Posted on: Fri, 01 Nov 2013 04:15:51 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015