एक औरत दीपकजी के पास गयी - TopicsExpress



          

एक औरत दीपकजी के पास गयी उसे उसके पति ने पीटा था जिस कारण उसकी आंखें काली और नीली हो गयी थी! दीपक जी ने उसे पूछा क्या हुआ? औरत ने कहा साहब मुझे समझ नहीं आ रहा मैं क्या करूं? मेरे पति रोज शराब पीकर आकर आते है और मुझे बहुत पीटते है! दीपक जी ने कहा मेरे पास इसके लिए एक बहुत बढि़या इलाज है, जब तुम्हारे पति शराब पीकर घर लौटे तो गरम पानी करना उसमें थोड़ा सा नमक डालना और गरारे करना शुरू कर देना और करते ही रहना, लगातार करते रहना! दो हफ्ते बाद वो महिला दीपक जी के पास आयी तो बिलकुल तंदुरुस्त और प्रसन्न लग रही थी! महिला कहने लगी साहब ये तो जबरदस्त आइडिया बताया था आपने, अब तो जब भी मेरे पति शराब पीकर घर आते है तो मैं गरारे करना शुरू कर देती हूं और वो मुझे छूते तक नहीं! दीपक जी - देखा, अगर मुंह को चुप रखा जाये तो कितना फायदेमंद रहता है! आखिर अनुभव नाम की भी कोई चीज होती है #B_Banarasi
Posted on: Fri, 20 Sep 2013 14:57:19 +0000

Trending Topics



;"> Check out our newest video featuring an interview by Christina

Recently Viewed Topics




© 2015