एक गुजराती सेठ ने एक - TopicsExpress



          

एक गुजराती सेठ ने एक बनारसी छोरा को दुकान पर रखा तो बिक्री चार गुना बढ़ गयी ! सेठ एक दिन बनारसी छोरे से मिलने दुकान पर गया तो वह ग्राहक को फिशिंग रॉड बेंच रहा था, सेठ खड़ा हो कर देखने लगा…………… ग्राहक ने ८०० रुपये में फिशिंग रॉड खरीद ली. छोरा --- इतने महंगे जूते पहन कर फिशिंग करेंगे स्पोर्ट शू लेलो .…. ग्राहक ने ६०० रुपये के स्पोर्ट शू ले लिया . छोरा --- धूप लगेगी एक हैट भी ले लो…। उसने हैट भी ले लिया . फिशिंग करते वक्त भूख भी लगेगी …… उसने चिप्स बिस्किट वैगरह ले लिया। छोरा --- फिश कहाँ रखेंगे … उसने एक बास्केट भी ले ली। इस तरह कुल ८००० रुपये का बिल बना । सेठ बहुत ही खुश हुआ --- बोला तुम एक दम बढ़िया सेल्स मैन हो , वह केवल फिशिंग रोड ले आया था आवर तुमने इतना सारा सामान बेच दिया । छोरा --- सेठ जी वह तो बीबी के लिए " WHISPER " ले ने आया था …. मैंने कहा इन ५ दिनों में क्या करेंगे, जा के मछली फसाओ।।।।।।।। सेठ महान बनारसी के आगे नतमस्तक हो गया तथा उसे मैनेजर बना दिया ……।
Posted on: Mon, 19 Aug 2013 10:02:41 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015