एक पिता अपने बेटे के साथ - TopicsExpress



          

एक पिता अपने बेटे के साथ पहाड़ों की सैर पर निकला। अचानक बेटा गिर गया। चोट लगने पर उसके मुंह से निकला ,आह !!! तुरंत पहाड़ों में से कहीं - से आवाज आई - आह !!! बेटा अचरज में रह गया। उसने फौरन पूछा - तुम कौन हो ? सामने से वही सवाल आया ,तुम कौन हो ? बेटा चिल्लाया ,मैं तुम्हारी तारीफ करता हूं ! पहाड़ों से जवाब आया ,मैं तुम्हारी तारीफ करता हूं ! अपनी बात की नकल करते देखकर बेटा गुस्से में चिल्लाया ,डरपोक ! जवाब मिला ,डरपोक ! उसने पिता की ओर देखा और पूछा ,यह क्या हो रहा है ? पिता ने मुस्कुराते हुए कहा ,बेटा , जरा ध्यान दो। इसके बाद पिता चिल्लाया ,तुम चैंपियन हो ! जवाब मिला ,तुम चैंपियन हो ! बेटे को हैरानी हुई लेकिन वह कुछ समझ नहीं सका। इस पर पिता ने उसे समझाया ,लोग इसे गूंज ( इको ) कहते हैं , लेकिन वास्तव में यह जिंदगी है। यह आपको हर चीज़ वापस लौटाती है , जो आप कहते हैं या करते हैं। हमारी जिंदगी हमारे कामों का ही प्रतिबिंब है। अगर आप दुनिया में ज्यादा प्यार पाना चाहते हैं तो अपने दिल में ज्यादा प्यार पैदा करें।
Posted on: Wed, 23 Oct 2013 15:33:18 +0000

Trending Topics



div class="stbody" style="min-height:30px;">
Good morning and God bless you. How are things? I know great, but
EXTENDED UNTIL AUGUST 17, 2014!!! FOR RESERVATION DOWNPAYMENT
Duro-Med Mini Stepper Exerciser Cyber Monday Black

Recently Viewed Topics




© 2015