एक पेज पर एक भाई द्वारा - TopicsExpress



          

एक पेज पर एक भाई द्वारा भाई से किये हुए सवाल का जवाब देने की कोशिश कर रहा हुन. हमारे उस भाई का कहना ये हे की मुसलमान अगर देशभक्त हैं तो वो क्यों अरबी नाम अपनाये हुए हैं अपने देश के नाम उन्हें अपनाने चाहिए। ये सवाल सुन कर बेसाख्ता मुझे हंसी आ गयी क्योंकि इस तरह के सवाल किसी की मानसिकता का पता देते है. और इस तरह के सवाल एक बहुत बड़े मुद्दे को जन्म देता हे सबसे पहले आते हैं नाम के मुद्दे पर. अगर नाम के हवाले से ही देशभक्ति को जोड़ा जाना हे तो क्या मोलाना अलीम , शोकत अली ,अबुल कलम आज़ाद , अब्दुल बरी ,किदवई शैख़ ,जेसे भारत की सवतंत्रता के लिए लड़ने वाले महापुरुषों ने नाम के लिए या ज़ात पात के लिए गोरों से लडाई की थी. नहीं। अपितु इस देश की सवतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थि। और अगर हम अपने हिन्दू भाइयों के नाम ही देखें तो मैं ऐसे बहुत से नाम बता सकता हूँ जो की किसी भी धर्मग्रन्थ से या किसी भारतीय पुस्तक मैं नहीं हे तो क्या वो लोग देश भक्त नहीं है. बहुत से ऐसे नाम हैं जो किसी भी धार्मिक पुस्तक से नही लिया गया हे और हमारे कुछ भाई उन नामो को अपनाये हुए है. खेर ये उनका अपना जाती मामला हे। अब दुसरे मुद्दे को अगर देखा जये तो हमरे देश के वासी क्यों न्यू इयर , अप्रैल फूल , गुड फ्रायडे , वेलेन्तयिन डे वगेराह पुरे हर्षोउल्लस के साथ मनाते हैं ये किसी दुसरे देश के त्यौहार है। और सभी तरह के वस्त्र त्याग कर हम सब को सिर्फ खादी पेहेन्नी चाहिए , देश के बहार से आया हुआ किसी भी तरह का खाद्य समग्र जेसे , चोकलेट , पेप्सी , वगेराह को छोड़ देना चाहए और इनका इस्तेमाल करने वालों पर देश्द्रॊह का मुकदमा चलाना चाहिए। भारत की सरकार ने जो क़र्ज़ दुसरे देशों से लिए हुआ हे वो तत्काल वापिस करना चाहिए और ये क़र्ज़ जनता से लिया जाना चहिये। क्या एस हो सकता हे। बिलकुल नहीं। क्योंकि हम एक दुसरे से इस तरह जुड़े हुए हैं जेसे शरिर से हाथ या पैर। अल्लाह ने हमें एक दुसरे पर निर्भर किया हुआ हे ........और एक को दूसरे पर प्रधानता प्रदान किया ताकि तुम्हें आज़माए उन चीज़ों में जो तुम को दी है. (सूरः अनआन 165)………इस लिए नाम को ले कर इस तरह के सवाल करना बेमानी और फ़िज़ूल हैं नाम चाहे कोई भी हो सिर्फ उसका अर्थ अच्छा होना चाहिए चिंटू , पिंटू ,गुड्डू ,बाबी , जेसे नाम रखने के विपरीत अगर महापुरुषो के नाम से प्रेरित हो कर नाम रखें जाये तो ज्याद अच्छा हे चाहे वो राम हो या रहीम या फिर मोहनदास करमचंद गाँधी हो या मोलाना अबुल कलाम। ऐडमिन 12
Posted on: Sat, 31 Aug 2013 09:54:49 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015