एक बार एक आदमी - TopicsExpress



          

एक बार एक आदमी दौड़ा-दौड़ा डॉक्टर के क्लिनिक में आया और उससे बोला डॉक्टर, "साहब मेरी जान बचा लीजिये।" डॉक्टर उस आदमी को हौंसला देते हुए बोला, " घबराओ नहीं शान्ति से मुझे बताओ की बात क्या है?" मरीज़: डॉक्टर साहब मेरे मुंह में छिपकली घुस गयी है। डॉक्टर हैरानी से,"अरे जब छिपकली तुम्हारे मुंह में घुस रही थी तो तुमने मुंह बंद क्यों नहीं किया?" मरीज़: गलती हो माई-बाप दरअसल जब वह मेरे मुंह में घुस रही थी तो मैंने सोचा की जो उस से पहले कॉकरोच मेरे मुंह में घुसा था वह उसे पकड़ कर वापस आ जायेगी।
Posted on: Mon, 15 Jul 2013 16:03:34 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015