एक बार रेलवे स्टेशन पर एक - TopicsExpress



          

एक बार रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध बैठेरेल का इंतजार कररहे थे। वहाँ एक नवयुवक ने उन वृद्धसे पूछा युवक - अंकल, समय क्या हुआ है ? वृद्ध– मुझे नहीं मालूम ! युवक– लेकिन आपके हाथ में घड़ी तो है, प्लीज बता दीजिए न कितने बजे हैं ? वृद्ध सज्जन– मैं नहीं बताऊँगा। युवक– पर क्यों ? वृद्ध– क्योंकि अगर मैं तुम्हें समय बता दूँगा तो तुम मुझे थैंक्यू बोलोगेऔर अपना नाम बताओगे, फिर तुम मेरा नाम,काम आदि पूछोगे। फिर संभव है हमलोग आपस में और भी बातचीत करने लगें। हम दोनों में जान-पहचान हो जायेगी तो हो सकता है कि ट्रेन आने पर तुम मेरी बगल वाली सीट पर ही बैठ जाओ। फिर हो सकता है कि तुम भी उसी स्टेशन पर उतरो जहाँ मुझे उतरना है। वहाँ मेरी बेटी, जोकि बहुत सुन्दर है, मुझे लेने स्टेशन आयेगी। तुम मेरे साथ ही होगे तो निश्चित ही उसे देखोगे, वह भी तुम्हेंदेखेगी। हो सकता है तुम दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठो, और शादी करने कीजिद करने लगो। इसलिए भाई,मुझे माफ करो ! मैं ऐसा कंगाल दामाद नहीं चाहता जिसके पाससमय देखने के लिए अपनी घड़ीतक नहीं है.
Posted on: Thu, 04 Jul 2013 14:12:55 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015