एक मुखी दुर्लभ - TopicsExpress



          

एक मुखी दुर्लभ रुद्राक्ष एक मुखी रुद्राक्ष का प्रतीक भगवान शिव को माना जाता है तथा इस एकमुखी रुद्राक्ष का सतारुढ़ ग्रह सूर्य है अत: सूर्य द्वारा शुभ फलों की प्राप्ति तथा सूर्य की अनुकूलता हेतु इसे धारण किया जाता है. एक मुखी रुद्राक्ष भगवान शिव का रूप है. एक मुखी रुद्राक्ष आध्यात्मिकता का प्रकाशक बनकर मुक्ति का मार्ग प्रश्स्त करता है. इसे पूजने तथा धारण करने से व्यक्ति के समस्त दुखों एवं पापों का शमन होता है तथा शांति एवं सुख प्राप्त होता है एक मुखी रूद्राक्ष में भगवान शिव विराजमान रहते है. इसे धारण करके मनुष्य भगवान शंकर की कृपा को प्राप्त करता है. जहाँ यह होता है वहां लक्ष्मी का वास होता है. एक मुखी रूद्राक्ष धारण करने से शत्रु पराजित होते हैं तथा अकाल मुत्यु का भय समाप्त हो जाता है. इसके पूजन से सभी कुछ प्राप्त हो जाता है. एक मुखी रुद्राक्ष का उपयोग करने से नेत्रों की ज्योती तीव्र होती है. सिरदर्द , हृदय रोग , नजर दोष ,उदर संबंधी रोग जैसी अनेक व्याधियों से छुटकारा मिलता है. स्नायु रोग ,अतिसार से संबंधित रोगों को दूर करने में एक मुखी रुद्राक्ष लाभदायक होता है. गोलाकार रूपी रुद्राक्ष मिलना दुर्लभ होता है. एक मुखी श्वेत रुद्राक्ष बेहद उत्तम माना जाता है. राजनीति में पांव जमाने एवम् सफलता प्राप्त करने के लिए एक मुखी श्वेत रुद्राक्ष बेहद उत्तम माना जाता है. प्राप्त करने हेतु सम्पर्क करें gyan sagar pratap soni jaipur 09166999470 + 09166999472
Posted on: Fri, 21 Jun 2013 14:09:22 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015