एक सुन्दर संवाद (ज़रूर पढ़े - TopicsExpress



          

एक सुन्दर संवाद (ज़रूर पढ़े ) बी एस सी का छात्र का कॉलेज का पहला दिन (गले में बड़े बड़े रुद्राक्ष की माला) प्रोफेसर ::बड़े पंडित दिखाई देते हो लेकिन कॉलेज में पढाई लिखाई पर ध्यान दो ,,, पूजा पाठ घर में ही ठीक है !! (क्लास के सभी बच्चे ठहाका लगाते है ) छात्र::(विनम्रता से) :- सर आप मेरे गुरु है और सम्माननीय भी इसलिए आपकी आज्ञा से ही कुछ कहना चाहूँगा, शिक्षक कहते है :-बोलो छात्र ::सर जब ऐसे छोटे कॉलेज छोडिये आई आई टी और मेडिकल कॉलेज तक में एक मुस्लिम छात्र दाढ़िया बढाकर या टोपी चढाकर जाते है और कितनी भी बड़ी लेक्चर हो क्लास छोड़कर नवाज़ के लिए बाहर निकल जाते है तो शिक्षक को वो धर्मनिष्ठता लगता है, जब क्रिस्चन छात्र गले में बड़े क्रौस लटकाकर घूमते है तो वो धर्मनिष्ठता है और ये उनके मजहब की बात हुई, और आज आपके सामने इसी क्लास में कितने ही लड़कियों ने बुर्खा पहना है और कितने ही बच्चो ने जालिटोपी चढा रखा है तो आपने उन्हें कुछ नहीं कहा , तो आखिर मेरी गलती क्या है ? क्या बस इतना की मै एक हिंदू हूँ ? शिक्षक क्लास छोड़कर बाहर चला गया और बच्चे को कॉलेज ने १५ दिनों के लिये सस्पेंड कर दिया गया !
Posted on: Sun, 04 Aug 2013 02:00:01 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015