एसएससी ने सीएसओएलएस में - TopicsExpress



          

एसएससी ने सीएसओएलएस में कनिष्ठ अनुवादक परीक्षा 2013 की अधिसूचना जारी की कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय सचिवालय आधिकारिक भाषाओं में कनिष्ठ अनुवादक परीक्षा, 2013 (Junior Translators in Central Secretariat Official Language, CSOLs Examination, 2013) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2013 है. इस परीक्षा के माध्यम से चयनित केंद्रीय सचिवालय आधिकारिक भाषाओं में कनिष्ठ अनुवादकों को आधिकारिक भाषा विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों / विभागों में नियुक्त किया जाएगा. महत्वपूर्ण तिथियां आवेदन करने की अंतिम तिथि - 30 अगस्त 2013 लिखित परीक्षा की तिथि – 15 दिसंबर 2013 पदों का विवरण पद का नाम - सीएसओएलएस में कनिष्ठ अनुवादक (Junior Translators in Central Secretariat Official Language) पदों की संख्या – निर्धारित की जानी हैं. नियुक्ति स्थल- अखिल भारतीय सेवा उत्तरदायित्व (All India Service Liability, AISL) आयुः 01-08-2013 को अधिकतम 30 वर्ष. (आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट) शैक्षणिक योग्यता 1. अः किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष संस्थान से हिंदी या अंग्रेजी में परास्नातक के साथ-साथ स्नातक स्तर पर हिंदी या अंग्रेजी में कोई एक अनिवार्य, ऐच्छिक या परीक्षा के माध्यम से रूप में. अथवा बः किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष संस्थान से हिंदी या अंग्रेजी के अतिरिक्त किसी अन्य विषय में परास्नातक जिसमे हिंदी या अंग्रेजी परीक्षा का माध्यम रहा हो के साथ-साथ स्नातक स्तर पर हिंदी या अंग्रेजी में कोई एक अनिवार्य, ऐच्छिक या परीक्षा के माध्यम से रूप में. अथवा सः किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष संस्थान से हिंदी या अंग्रेजी के अतिरिक्त किसी अन्य विषय में परास्नातक जिसमे हिंदी या अंग्रेजी परीक्षा का माध्यम रहा हो के साथ-साथ स्नातक स्तर पर हिंदी या अंग्रेजी दोनो में से कोई एक (परास्नातक से अलग) अनिवार्य, ऐच्छिक या परीक्षा के माध्यम से रूप में. एवं 2. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हिंदी से अंग्रेजी एवं विपरीत में अनुवाद में डिप्लोमा या प्रमाण-पत्र अथवा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों समेत केंद्र या राज्य सरकार के किसी कार्यालय में अनुवाद कार्य में दो वर्षों का अनुभव. आवेदन शुल्कः रुपये 100 मूल्य का केंद्रीय भर्ती शुल्क स्टाम्प. चयन प्रक्रिया प्रथम चरण – 400 अंकों की लिखित परीक्षा द्वितीय चरण – 400 अंकों की साक्षात्कार परीक्षा आवेदन प्रक्रिया एसएससी के द्वारा निर्धारित प्रारूप पर आवेदन शुल्क के साथ निर्देशित पते पर भेजें.
Posted on: Fri, 09 Aug 2013 16:20:17 +0000

Trending Topics



eeks later they rode into the state
13 de setembro: Dia do agrônomo (Brasil) 1276 – Pedro
EQUISSAGE REGIONAL VISITS FOR OCTOBER...... I will be in the

Recently Viewed Topics




© 2015