कांग्रेस के चमचों का - TopicsExpress



          

कांग्रेस के चमचों का कहना है कि देश ने बड़ी तरक्की की है ! जबकि लघु उद्योग बंद हो गये हैं ,रोजगार के अवसर समाप्त हो गये हैं,हर समस्या का समाधान कीमते बड़ा कर किया जा रहा है ! आम आदमी के हाथ में कटोरा दिया जा रहा है भीख मांगने के लिए ! देश भर में खाद्य पदार्थ सड़ जाते हैं और सड़ा हुआ गेहूं शराब कारखानों को बेच कर जेबें भरी जाती हैं ! बिना किसी व्यवस्था के खाद्य सुरक्षा कानून को लागु किया जा रहा है यानि बीच में ही माल खाने की तैयारी है ! कांग्रेस को उम्मीद है कि इससे वोट मिल जायेंगे ! हैरानी तब होती है कि जब इस लचर से कानून के साथ भाजपा समेत सभी पार्टियाँ खड़ी हो जाती हैं ममता को छोड़ कर ! देश को तबाही के खड्डे में गिराने वाले अभी भी छाती ठोक रहे हैं तो हैरानी कि बात नही है ! धन्ना सेठों कि लाबी ने मनमोहन सिंह के मुखोटे कि जगह मोदी का मुखोटा लगाने का फैसला किया है ! वो मोदी जिसका एक मंत्री सज़ा होने के बाद भी कुर्सी से चिपका हुआ है ,एक महिला मंत्री 2002 के मुस्लिम कत्लेआम के लिए 28 साल कि जेल यात्रा पर हैं !
Posted on: Mon, 02 Sep 2013 06:49:20 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015