कांग्रेस ने नरेन्द्र भाई - TopicsExpress



          

कांग्रेस ने नरेन्द्र भाई मोदी को सलामी देते हुए , पेट्रोल की कीमत को बढा दिया , कहा बात कीमत कम होने की हो रही थी , लेकिन कांग्रेस अब जानती है की अब लोकसभा का चुनाव मुद्दों पे नहीं होंगा , कांग्रेस जीत पे आश्वस्त हैं , लेकिन कांग्रेस को नहीं भूलना चाहिए की जनता कांग्रेस भाजपा के अलावा भी विकल्प चुन सकती हैं , तीसरे मोर्चे के लिए जनता के समर्थन विश्वास के लिए समाजवादी पार्टी श्री अखिलेश यादव जी के देश भर के दौरों पर हैं , विपक्ष उनको घेरने के लिए दंगे की साजिश कर रहे हैं , मुसलमानों को समाजवादी पार्टी से दूर करने के लिए ताकत लगा रहे हैं , निश्चित रूप से वक़्त समाजवादी के लिए श्री अखिलेश यादव जी के लिए मुश्किल हैं , लेकिन मुश्किल वक़्त से और मजबूत हो कर बाहर निकलना समाजवादी टीपू को आता हैं हम हमेशा अपने महबूब नेता के साथ हैं ,
Posted on: Fri, 13 Sep 2013 17:51:49 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015