कौन सी आफत आ रही थी, जो - TopicsExpress



          

कौन सी आफत आ रही थी, जो सरकार ने दिखाई हड़बड़ी, खाद्य सुरक्षा बिल पर बोले अरुण जेटली राज्यसभा में विपक्ष के नेता बीजेपी के अरुण जेटली ने खाद्य सुरक्षा बिल पर सरकार को घेरते हुए कहा कि महज राजनैतिक फायदे के लिए हड़बड़ी में बिना राज्य सरकारों से मंत्रणा किए इस कमजोर प्रावधानों वाले बिल को लाया गया है.सोमवार को राज्यसभा में खाद्य सुरक्षा बिल पर बहस की शुरुआत करते हुए जेटली ने कहा कि बीजेपी इसका समर्थन करती है, मगर इसके कुछ प्रावधानों और इसे लागू किए जाने के तरीकों पर पार्टी को ऐतराज है. आंकड़ों के सहारे उड़ाईं धज्जियां जेटली इस बिल पर बहस के दौरान वकील वाले तेवरों में आंकड़ों से लैस होकर धारदार तर्क देते नजर आए. उन्होंने कहा कि सरकारी रेकॉर्ड की ही मानें तो मौजूदा योजनाओं से देश के 82 करोड़ 90 लाख लोगों को सस्ता अनाज मिल रहा है. इन सबके बदले यूपीए सरकार जिस फूड बिल की बात कर रही है और जिसके दायरे में 75 फीसदी ग्रामीण और 50 फीसदी शहरी गरीब आएंगे, वह केवल 81 करोड़ 37 लाख लोगों को ही लाभ पहुंचाएगी. यानी नई स्कीम से कुछ लोगों को नुकसान ही होगा. छत्तीसगढ़ का उदाहरण देकर की खिंचाई खाद्य सुरक्षा को लेकर सबसे अच्छी योजना लागू कर चुके छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए जेटली ने यूपीए सरकार के बिल की खामियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि आपके हिसाब से एक परिवार को औसतन 23 किलो अनाज मिलेगा. जबकि छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार अपनी स्कीम में 35 किलो अनाज दे रही है. अब वे आपकी मानें और अपने राशन को कम कर दें.जेटली ने कहा कि आप कह रहे हैं कि 2-3 रुपये प्रति किलो के दाम पर दूंगा,जबकि छत्तीसगढ़ में सरकार एक रुपये प्रति किलो के हिसाब से दे रही है, तो क्या अब वे रेट बढ़ाएं. फिर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आप सिर्फ अनाज दे रहे हैं. पोषण का ध्यान नहीं रख रहे हैं. जबकि छत्तीसगढ़ में अनाज के साथ, चीनी, नमक और दालें भी दी जा रही हैं. कौन सी आफत आ रही थी सरकार पर अरुण जेटली ने कहा कि ये कौन सी आफत आ रही थी और क्यों इतनी जल्दी थी कि मौजूदा सब योजनाओं को धता बताकर बिना राज्यों से परामर्श किए कई खामियों के साथ इस नई योजना का ऐलान कर दिया गया. इसके लिए संसद के सत्र का भी इंतजार नहीं किया गया और अध्यादेश लाया गया. और भी... aajtak.intoday.in/story/arun-jaitley-slams-upa-government-for-its-method-of-introducing-food-security-bill-1-740740.html
Posted on: Mon, 02 Sep 2013 08:29:08 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015