कोल इंडिया में 1427 पदों पर - TopicsExpress



          

कोल इंडिया में 1427 पदों पर भर्ती, करें आवेदन सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड में विभिन्न श्रेणियों के कुल 1427 की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों में जूनियर आवरमैन के 302 पद, माइनिंग स‌िर्डर के 438 पद, ओवरसियर के 09 पद, डिप्टी सर्वेयर के 34 पद, सहायक फोरमैन के 251 पद, ई.पी.इलेक्ट्रिशियन/तकनीशियन के 74 पद और इलेक्ट्रिशियन (नॉन एक्सक्युटिव)/तकनीशियन के 319 पद शामिल हैं। महिला आवेदक केवल ओवरशियर (सिविल) के पद के लिए आवेदन कर सकती हैं। आवेदकों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है। आयु और शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण 30 अक्तूबर, 2013 से किया जाएगा। आवेदन जमा करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की प्रक्रिया अपनाई गई है। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदक सीसीएल की वेबसाइट ccl.gov.in पर 1 नवंबर, 2013 से 7 दिसंबर, 2013 के तक आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदक उक्त वेबसाइट से फार्म डाउनलोड कर एवं समस्त दस्तावेजों के साथ-जेनरल मैनेजर, (भर्ती), भर्ती विभाग, दूसरा तल, दामोदर बिल्डिंग, सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड, दरभंगा हाऊस, रांची-834029 के पते पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजें। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2013 निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क के तौर पर आवेदक को 100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट संलग्न करना होगा। आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क से छूट प्रदान की गई है। शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य आवश्यक जानकारी के लिए आवेदक सीसीएल की वेबसाइट ccl.gov.in पर या ccl.gov.in/peo_crer/pdf/employ/2013/rectt_fm_764_01_11_2013.pdf लॉग ऑन करें।
Posted on: Mon, 11 Nov 2013 14:03:18 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015