कल से AVP News पर Channel पर रात दस - TopicsExpress



          

कल से AVP News पर Channel पर रात दस बजे प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक शेखर कपूर द्धारा निर्मित 1947 के भारत विभाजन की घटनाओं पर एक प्रोग्राम शुरू किया है , जिसमें AVP News वालों ने जनता से एक प्रश्न पूछा की अगर आपको एक दिन के लिए प्रधानमन्त्री बनने का मौका दिया जाय तो आपका सबसे पहला कार्य क्या होगा : अगर मुझे एक दिन के लिए प्रधानमन्त्री बनने का मौका मिलता है तो मेरा सबसे पहला कार्य आदिवासी , जनजातीय , अनुसूचित जाति ,अनुसूचितजनजाति और दूर दराज़ के गांवों में रहने वाले ऐसे तबकों की बालिकाओं के लिए जहाँ गुणात्मक शिक्षा का अभाव् है Iउनके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की तर्ज़ पर चार विश्व विद्यालय उत्तर ,दक्षिण ,पूर्व और पश्चिम चारों दिशाओं में खोलने की घोषणा करूंगा , और यह शिक्षा पूरी तरह मुफ्त होगी Iमें इस पर केन्द्रीय बजट में विशेष प्रावधान करूंगा I क्यूंकि हमारे बजुर्ग कहते थे की अगर आप एक लडकी को शिक्षित करते हैं तो आप एक पूरे खानदान को शिक्षित करते हैं , महिलाओं का बड़ी संख्या में शिक्षित न होना हमारे समाज की उन्नति में सबसे बड़ी बाधा है हमने देखा है विशेष रूप से गांवों में जहाँ पढ़ी लिखी महिलाएं नहीं है वहां के पुरुष सायं काल में आम तौर पर शराब के नशे में धुत्त हो जाते हैं लडखडाते हुए घर पहुंचते हैं ,उनके घर की अनपढ़ महिलाओं को यह सब मजबूरी में सहन करना पड़ता है, इसके इलावा ग्रामीण महिलाओं को अंधविश्वासों ने जकड़ रखा है ,इसके करण भी उनका बौधिक विकास नहीं होता , अपने बच्चों को अच्छे संस्कार, साफ सफाई, समाज में कैसे रहना है वो नहीं दे पाती....आजकल कुछ धार्मिक चैंनलों पर प्रवचन चलते रहते हैं , प्रवचनकर्ता इतने रोचक ढंग से पोराणिक काल्पनिक कहानीओं को बयाँ करते हैं, महिलाएं उनके प्रवचन में फंस कर रह जाती हैं....इन प्रवचनों से महिलाओं का कोई विकास नहीं होता...हमें महिलाओं को आधुनिक उच्च शिक्षा देनी है तभी भारत का कल्याण होगा... ( यह एक श्रंखला वद्ध कार्यक्रम है आप सब इसे जरूर देखें )
Posted on: Sun, 14 Jul 2013 04:34:35 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015