कहां कितने पाए गए फर्जी - TopicsExpress



          

कहां कितने पाए गए फर्जी मदरसे झांसी-6 बरेली-1 बलरामपुर-13 बलिया-1 कन्नौज-1 महाराजगंज-2 मुरादाबाद-4 मेरठ-34 मिर्जापुर-1 हरदोई-1 हाथरस-3 रामपुर-4 शाहजहांपुर-4 चंदौली-1 फतेहपुर-1 जौनपुर-2 जालौन-1 अंबेडकरनगर-3 गोंडा-17 गोरखपुर-6 गाजीपुर-4 लखनऊ-4 प्रदेश में 118 मदरसे फर्जी पाए गए हैं। सरकारी अनुदान के लिए यह मदरसे सिर्फ कागजों में चल रहे थे। यह खुलासा अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय की जांच में हुआ है। फर्जी मदरसे कई साल से शिक्षकों व छात्रवृत्ति के नाम पर करोड़ों रुपये का चूना अब तक सरकार को लगा चुके हैं। इस स्थिति को देख खुद विभागीय मंत्री आजम खां ने इस मामले की विस्तार से जांच के निर्देश दिए हैं। इनमें कई मदरसे तो ऐसे हैं जो केंद्र सरकार की मदरसा मॉर्डेनाइजेशन स्कीम में चयनित हो चुके हैं। अल्पसंख्यक विभाग के पास जब चयनित मदरसों की सूची आई तब जाकर विभाग के कई अधिकारियों का माथा ठनका। इसमें झांसी जैसे जिले में 100 मदरसे दिखाए गए थे। विभाग ने जब जांच शुरू की तो प्रारंभिक जांच में ही छह मदरसे फर्जी मिल गए। इसके बाद विभाग ने पूरे जिले की जांच करा दी। इसके बाद तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। क्या है मदरसा मॉर्डेनाइजेशन स्कीम केंद्र सरकार मदरसों में मुस्लिम बच्चों को गुणवत्ता व आधुनिक शिक्षा देने के लिए अनुदान देती है। मदरसों में पारंपरिक शिक्षा के अलावा विज्ञान, गणित, भाषा व सामाजिक अध्ययन जैसे विषय पढ़ाने के लिए शिक्षकों को अनुदान दिया जाता है। प्रत्येक मदरसे में पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक को 12 हजार, ग्रेजुएट शिक्षक को छह हजार व अंडर ग्रेजुएट शिक्षक को तीन हजार रुपये प्रति माह अनुदान मिलता है। हाईस्कूल एवं इससे ऊपर के मदरसों में कंप्यूटर लैब विकसित करने के लिए एक रुपये का अनुदान दिया जाता है। साइंस लैब के लिए भी सरकार अनुदान देती है। साथ ही कंप्यूटर व साइंस दोनों लैब के लिए सरकार वार्षिक रखरखाव का पैसा भी देती है। बुक्स व लाइब्रेरी के नाम पर भी 50 हजार रुपये सरकार से मिलते हैं। फर्जी छात्रसंख्या दिखाकर यह छात्रवृत्ति का पैसा भी हड़प लेते हैं। यूपी में मदरसा शिक्षा हाईस्कूल व उससे ऊपर-2026 प्राइमरी व जूनियर-6500 सरकारी अनुदान प्राप्त-459 इनके अलावा कई मदरसे ऐसे हैं जो बगैर मदरसा बोर्ड की मान्यता के चल रहे हैं।)
Posted on: Sun, 06 Oct 2013 13:01:41 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015