कुछ लोग अपने स्कुल के - TopicsExpress



          

कुछ लोग अपने स्कुल के सर्टिफिकेटो पर दर्ज नामो को ही अपने बाप समझ बैठते हैं , जबकि हकीकत में कसूर छत की उस छोटी से दीवार का होता हैं जिन्हें टापकर ना जाने कितने ही ' घुसपैठिये ' इनकी माँ के साथ इनकी चादरों की सिलवटो की गिनती बढाते हैं !!! ऐसे ही एक हराम के जने का नाम हैं !!! ए के एंटोनी ( उखाड़ ले मेरा जो उखड़ता हो - निःशब्द ) बीस आदमी ' पाकिस्तानी वर्दी ' पहनकर आये थे , जिनके हमले में हमारे पांच जवान शहीद हो गये !!! - ' अ 'भारतीय ' रक्षा मंत्री ए.के.एंटोनी जिस देश का रक्षा मंत्री ऐसा नपुंसकता वाला बयान दे , मैं तो उसे कदापि भारत का नागरिक नही मान सकता , पाकिस्तान को तो अब कुछ कहने की ही जरूरत नही रही ??? और इस बयान से यह भी सिद्ध हो गया कि यह कितने भारत के हितैषी हैं और कितने पाकिस्तान के रहनुमा ??? हेमराज की गर्दन के पहले से लेकर आज तक ना जाने पाकिस्तान का दुस्साहस कितनी ही बार बढ़ा हैं जिसमे ऐसे ऐसे बयानवीरो के बयानों से इन्हें उर्जा मिलती रही हैं , कड़ी निन्दा हो गयी , कार्यवाही हो गयी , शहीदों की बेवाओ के मुंह पर एक और लंगोटी छाप रसिक रसिया निपट चूतिया का चिपका हुआ कागजी लेबल शोक संतिप्त संतावना के रूप में मार दिया जाएगा और हो गयी कार्यवाही !!! फिर चीन हमला कर देगा , फिर गर्मागर्मी , फिर शान्ति , फिर पाकिस्तानी मैच खेलने आयेंगे , और फिर विरोधी सुर , कांग्रेसियों का विपक्षियो पर यही निशाना कि खेल को राजनीति से अलग करके देखना चाहिए , और फिर इस तरह हमारे कुछ सैनिक इनके शिकार और जनता ?? जनता लाचार !!! समय हर गहरे गहरे घाव को भरने में ऐसे माहिर हैं जैसे कांग्रेस के सभी दल्ले अपना स्विस एकाउंट !!! ये शहादते भी हर बार की तरफ भुला दी जायेंगी , सितम्बर की मीटिंग में सरदार , शरीफ के सामने , ' निःशब्द ' होकर शरीफ ही रहेगा !!! जो हर समय म्यूट मोड़ पर रहता हो , उससे उम्मीद भी क्या ???और मिडिया इसे सरदार का ' सिंह इस किंग ' घोषित कर देगी !!!
Posted on: Wed, 07 Aug 2013 08:28:06 +0000

Trending Topics



v>

Recently Viewed Topics




© 2015