केवलपुरी में पथराव से - TopicsExpress



          

केवलपुरी में पथराव से अफरा-तफरी, पांच गिरफ्तार: मुजफ्फरनगर। कर्फ्यू में ढील का ऐलान होने पर जिस समय दुकानदार अपनी दुकानें खोलने की तैयारी कर रहे थे, उसी समय सिविल लाईन थाना क्षेत्र के मौहल्ला केवलपुरी में दो पक्षों के बीच पथराव होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पथराव की इस घटना के बाद शहर में तरह-तरह की अफवाहें फैल गई तथा आसपास की खुली दुकानें बंद हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। चार दिनों तक दंगे की आग में झुलसने के बाद अब जनपद के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन अमन के दुश्मनों को यह रास नहीं आ हा है। आज सवेरे कर्फ्यू में ढील दिये जाने के थोडी ही देर बाद सिविल लाईन थाना क्षेत्र के मौहल्ला केवलपुरी में दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गये। एक समुदाय के लोगों का कहना था कि सामने ही कबाडी का कार्य करने वाले व्यक्ति के यहां से रात्रि के समय उनके घरों में बोलते फेंकी जाती है। इसी बात पर विवाद बढ़ा तथा पक्षों के लोगों में पत्थरबाजी शुरू हो गयी। उपद्रवियों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया और कांच की बोतलें फेंकी। इस घटना से मौहल्ले में अफरा-तफरी फैल गई तथा समीप ही कच्ची सडक पर भगदड मच गयी। लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। कई दिनों बाद खुलीं दुकानों के शटर धडाधड गिरने लगे। जानकारी मिलते ही तत्काल भारी पफोर्स व सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गयी। सीआरपीएपफ व पुलिस के जवानों ने भीड को खदेडा और पांच लोगों को बलवा करने के आरोप में हिरासत में ले लिया। उधर इस पथराव की खबर पूरे नगर में फैल गयी, जिससे अफवाहे भी फैलने लगी। लोग एक दूसरे को फोन कर सच्चाई जानने में लगे रहे। एहतियात के तौर पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। भोपा अड्डे पर खोखे में आग लगी मुजफ्फरनगर। नये भोपा अड्डे पर टायर पक्चर जोड़ने वाले व्यक्ति के खोखे में आग लग जाने से प्रशासन में हडकम्प मच गया। पफायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझा दी गई। भोपा रोड़ पर नये भोपा अड्डे के समीप रखे एक खोखे में आज शाम के समय अचानक आग लग गई। खोखे में आग लगने से धुएं के साथ-साथ लपटें भी उठने लगी। भोपा अड्डे के आसपास रहने वाले लोगों ने खोखे में आग लगती देखकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पफायर ब्रिगेड की गाडी भी मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर पहुंचे नई मंडी कोतवाल ने बताया कि खोखा टायर पक्चर जोडने का काम करने वाले व्यक्ति का था। जिस समय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे उस समय खोखे के ऊपर से होकर जा रही बिजली के तारों से चिंगारियां निकल रही थी। पुलिस के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। दूसरी ओर खोखे में आग लगने के बाद एक बार फिर शहर में अपफवाहों का बाजार गर्म हो गया। dlvr.it/3yDQPR [Sabhar: RBNews]
Posted on: Thu, 12 Sep 2013 19:37:10 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015