कैसे मुसलमान अमरनाथ - TopicsExpress



          

कैसे मुसलमान अमरनाथ यात्रा के विरोध में दंगे कर रहे है ! हिंदुओ ने कभी विदेश में हज यात्रा का विरोध नहीं किया लेकिन मुसलमान हमारे हि देश में हमारे अमरनाथ यात्रा कों बंद करने की मांग कर रहे है ! 1) कश्मीर में मुस्लिम बहुसंख्यक होने से कांग्रेस और अब्दुल्ला सरकार ने हिंदुओ पे लगाया जजिया टैक्स । वैष्णोदेवी और अमरनाथ जाने वाली हिंदू और सिक्खो की टैक्सी व बसों पर 2000 रू. एंट्री टैक्स। 2) यात्रा की अवधि और यात्रियों की संख्या कम करने की और अमरनाथ श्राइन बोर्ड को भंग करने की सैय्यद अली शाह गिलानी की मांग । 3) पहाड़ी रास्ते के कारण होनेवाली यात्रियों की मौत रोकने के लिये बन रहे नए कांक्रीट रास्ते के निर्माण कार्य को हुर्रियत कांफ्रेंस और कांग्रेस ने रोका । 4) कश्मीर के मुस्लिम पुलिस ने आतंकवादियों के खिलाफ हिंदू अमरनाथ यात्रियों कों सुरक्षा देने से इनकार किया । 5) अमरनाथ गुफ़ा के पास हिंदू यात्रियों के अस्थायी निवास के लिये जमिन देने से मुसलमानों का इनकार और दंगा ।
Posted on: Mon, 22 Jul 2013 08:13:11 +0000

Trending Topics




© 2015