क्या है शेयर और कमोडिटी - TopicsExpress



          

क्या है शेयर और कमोडिटी बाज़ार में नुक्सान की वजह ? > हम अक्सर ऐसे किस्से सुनते है कि फलां आदमी कमोडिटी मार्केट में बर्बाद हो गया, किसी की गाड़ी बिक गयी किसी का मकान बिक गया, हमे एसे किस्से सुनकर बहुत हैरानी होती है और बहुत दुःख होता है तो आखिर हमने फैसला किया कि पता लगाया जाये कि इसके पीछे वजह क्या है ? तो हमने 5 ऐसी मुख्य वजहे मिली जिनकी वजह से लोगो को कमोडिटी बाज़ार और शेयर बाज़ार में भारी नुक्सान उठाना पड़ता है |ये इस प्रकार है पहली वजह :- Margin का गलत इस्तेमाल > मार्जिन का गलत इस्तेमाल सबसे बड़ी वजह है नुक्सान उठाने की, MCX में अगर आपकी जेब में 10 रूपये है तो आप 100 रुपए की लॉट में ट्रेडिंग कर सकते है और लोगो को ये जल्दी से पैसा कमाने का एक आसान तरीका नज़र आता है पर यही नुक्सान की सबसे बड़ी वजह है | बचपन में एक कहावत सुनी थी कि जितनी चादर हो उतना ही पैर फैलाना चाहिए और ये बात कमोडिटी मार्केट के लिए भी उतनी ही सच है | मेरा एसा मानना है कि अगर आपको 100 रूपये का माल उठाना है तो कम से कम आपके A/C में 70 रुपये तो होने ही चाहिए , अगर आप intraday Trader है तब भी किसी भी हाल में 50 रूपये से कम तो होने ही नहीं चाहिए | अगर आप इससे ज्यादा Margin का इस्तेमाल करते है तो निश्चित रूप से आप किसी बड़े नुक्सान को दावत दे रहे है , इसलिए मार्जिन का सही इस्तेमाल बहुत जरुरी है | दूसरी वजह :- Stop Loss का प्रयोग न करना > जिस दिन आप Stop Loss का प्रयोग करना सीख जायेंगे उसदिन से आप अनाड़ी से खिलाडी बन जायेंगे, Stop Loss की वही अहमियत है जो कार में सीटबेल्ट की है | लोग कार तो बड़े चाव से चलाते है पर सीटबेल्ट नहीं लगाते | हजारो लोग सड़क हादसों में रोज मरते है पर लोग फिर भी सीटबेल्ट नहीं लगाते | यही फर्क है जिम्मेदार और गैर जिम्मेदार इन्सान में , ठीक उसी तरह से लोग बाज़ार में तेज़ उतार चढ़ाव देखते है पर फिर भी Stop Loss नहीं लगाते और किस्मत के सहारे अपनी Open Position छोड़ देते है | ये नुक्सान की दूसरी सबसे बड़ी वजह है , आप चाहे Trader हो या investor चाहे आपका कोई भी Time Horizon हो आपको अपना Stop Loss पता होना चाहिए और वो System में लगा होना चाहिए | तीसरी वजह :- नुक्सान को Average करना > गलती सबसे होती है पर जो अनजाने में हो जाये उसे गलती कहते है और जो जानबूझ कर की जाये उसे बेवकूफी कहते है | अपनी नुक्सान वाली position से पीछा छुड़ाने के बजाय लोग उसको और Add करने लगते है और ये समझदारी की बात बिलकुल भी नहीं है | आपका नुक्सान इससे पहले से ज्यादा तेजी से होने लगता है और जब तक समझ में आता है तबतक बहुत देर हो जाती है | चौथी वजह :- मार्केट को Predict करना > जब कभी कोई trader लगातार कुछ Trade में फायदा बुक करता है तो फिर वह Trader से ज्योतिषी बन जाता है और ऐसा व्यवहार करने लगता है जैसे कि उनके पास टाइम मशीन है जिससे उनको भविष्य का सबकुछ दिखता है और इसी Overconfidence में वो मार्केट को Follow करने की बजाय मार्केट को Predict करने लगता है जो नुक्सान की चौथी सबसे बड़ी वजह है | ऐसे में ही गलत- सलत ट्रेड होती है , Example:- “अरे अब Silver बहुत गिर गयी है अब और नहीं गिरेगी चलो Buy करते है “ पांचवी वजह :- मार्केट ट्रेन्ड के विपरीत चलना > कोई भी नाव समुन्दर से नहीं जीत सकती अगर कोशिश करेगी तो डूब जाएगी ,कोई भी पतंग हवा से नहीं लड़ सकती , अगर लड़ेगी तो फट जाएगी , ठीक इसी तरह से कोई भी Trader मार्केट ट्रेंड के विपरीत चल कर पैसा कमा ही नहीं सकता अगर कोशिश करेगा तो बर्बाद हो जायेगा | तो ये पांच मुख्य वजहे है जिनकी वजह से लोगो को बड़ा नुक्सान उठाना पड़ता है | हम आशा करते है की आप इन पांच गलतियों में से कोई गलती नहीं करेंगे और बहुत अच्छा मुनाफा कमाएंगे !! mcxcrude.in 8866679398 COURTESY :- JITENDRA MOHTA JI
Posted on: Tue, 03 Sep 2013 07:22:49 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015