खांग्रेस की बौखलाहट के 3 - TopicsExpress



          

खांग्रेस की बौखलाहट के 3 पुख्ता सबूत:-:-:-:-:- 1- सन्नी देओल के भाजपा में आने की खबर के अगले ही दिन उन पर 1.5 करोड़ आयकर चुकiने का नोटीस l 2- गणपति विसर्जन के अगले दिन भाजपा नेता शाइनी एमसी के साथ विवेक ओबराय सड़कों की सफाई के अभियान में शामिल हुए, अगले ही दिन विवेक ओबराय पर 40 लाख आयकर चुकने के लिये नोटिस l 3. और तीसरा ताजा जनरल बी के सिंह ने भाजपा की रेली मे नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा किया है बदले में खांग्रेस ने उनपर आरोप लगाकर सी बी आइ जांच की तैयारी कर ली है l लगता है की खांग्रेस अपनी हार को निश्चित मानकर अब अपनी नीचता पर उतर चुकी हैं।
Posted on: Sat, 21 Sep 2013 09:48:32 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015