गान्धी से जिन्ना ने जो भी - TopicsExpress



          

गान्धी से जिन्ना ने जो भी मांगा वो सम्मान दिया भारत माता का बन्टवारा सहकर पाकिस्तान दिया लेकिन चन्द महीनों मे ही तुम औकात दिखा बैठे काश्मीर पर हमला करके अपनी जात दिखा बैठे नेहरु जी की एक भूल का ये अन्जाम हुआ देखो साँप गले मे पडा हुआ है ये परिणाम हुआ देखो हमने ढाका जीता भारत का झन्डा गड सकता था दर्रा हाजी पीर जीतकर भी भारत अड सकता था लेकिन हम तो ताशकंद के समझौते मे छले गये और हमारे लाल बहादुर इस दुनिया से चले गये पाक धरा से मिट ही जाता मौक़े टाल दिए हमने लाखों कैदी भुट्टो की झोली मे डाल दिए हमने हम एटमी ताकत होकर भी भी लाहौर गये बस मे हमने शिमला समझौते की कभी नही तोडी कसमे फिर भी बार- बार हमलों से भारत घायल होता है मै दिल्ली से पूछ रहा हूँ आखिर ये क्यों होता है उत्तर कहीं नही मिलता है शर्मसार हो जाता हूँ इसी लिए मै कविता को हथियार बनाकर गाता हूँ -हरिओम पंवार
Posted on: Fri, 30 Aug 2013 19:38:05 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015