गाय देश में अवैध रूप से - TopicsExpress



          

गाय देश में अवैध रूप से काटी जाती हैं तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है? क्या इसके लिए मुस्लिम जिम्मेदार हैं? इसके लिए वही लोग जिम्मेदार हैं जो गायो के कटान पर हाय तौबा मचाते हैं. गाय कौन पालता है? क्या मुसलमान गाय पालता है? अगर मुसलमान गाय पालता भी है तो कितने प्रतिशत मुसलमान गाय पालता है? गाय अधिकतर हिन्दू लोग ही पालते हैं. जब तक गाय दूध देती है, तब तक आराम से दूध पीते हो. जब तक गाय दूध देती है, तब तक वह आपकी माता है. जब गाय दूध देना बंद कर देती है, तब वह आपके लिए बेकार पशु से अधिक कुछ भी नहीं है. जब गाय का बुढ़ापा आ जाता है, तो आप उसको चंद रुपयों के बदले वधिक को बेच देते हो. आपने तो उससे दूध भी प्राप्त किया और बेकार होने पर उसके दाम भी बना लिए. अब उसके बदले में आप वधिक से क्या चाहते हो? वो गाय को माता समझ कर उसकी सेवा करेगा? क्यों सेवा करेगा वो, उसने आपको उसके बदले में पैसे किस लिए दिए हैं? उसने आपको पैसे इसलिए दिए है ताकि वो लाभ प्राप्त कर सके. आप भी गाय को बेचते समय अच्छी तरह समझते हो कि उसका वध किया जायेगा. आप जानते हुए भी उसको बेचते हो फिर वो उसको क्यों नहीं काटेगा? गाय के वध के लिए वही लोग जिम्मेदार हैं, जो उसके वध पर चिल्लाते हैं. गाय का वध करना भारत में कानूनन अपराध है और इसके लिए उसको ही सजा मिलती है जो गाय का वध करता है. जब अवैध रूप से वध के लिए ले जाई जा रही गाय अथवा बैल पकडे जाते हैं तो खरीदार को पकड़ा जाता है और वो ही सजा भुगतता है. ये पता लगाने की कोशिश कोई नहीं करता है कि इसके पास गाय कहाँ से आई? किसने गायो को इन लोगो को सौंपा है? हर मुख्य सड़क पर पुलिस कर्मी तैनात होते हैं फिर गाय यहाँ तक कैसे पहुंची? अगर गाय का वध दंडनीय अपराध है तो इसकी पूरी जाँच होनी चाहिए. जिस तरह से आदमी के क़त्ल में उसकी तह तक पहुंचा जाता है, उसी प्रकार गाय के क़त्ल में होना चाहिए. इसमें उसको भी बराबर की सजा होनी चाहिए, जिसने गाय को वधिक को बेचा था. इसमें उन दोषी पुलिस कर्मियों को भी बराबर सजा होनी चाहिए, जिसने रिश्वत लेकर इनकी तस्करी में हिस्सा लिया. अगर इतना सब हो जाता है, तो निश्चित ही ये लोग चिल्लाना बंद कर देंगे और गायो का कटान भी काफी हद तक बंद हो जायेगा. ये तो वही बात हुई, चित भी मेरा, पट भी मेरा, अंटा मेरे बाप का! बुद्धिजीवी वर्ग बहस के लिए सादर आमंत्रित है. हिंसक लोग कहीं और का रुख करें.
Posted on: Wed, 23 Oct 2013 16:13:51 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015