गब्बर सिंह का चरित्र - TopicsExpress



          

गब्बर सिंह का चरित्र चित्रण सादा जीवन उच्च विचार उसके जीने का ढंग बड़ा सरल था। पुराने और मैले कपड़े, बढ़ी हुई दाढ़ी, महीनों से जंग खाते दांत और पहाड़ों पर खानाबदोश जीवन, जैसे मध्यकालीन भारत का फकीर हो ! जीवन में अपने लक्ष्य की ओर इतना समर्पित कि ऐशो-आराम और विलासिता के लिए एक पल की भी फुर्सत नहीं ! और विचारों में उत्कृष्टता के क्या कहने ! जो डर गया, सो मर गया जैसे संवादों से उसने जीवन की क्षणभंगुरता पर प्रकाश डाला था। दयालु प्रवृत्ति- ठाकुर ने उसे अपने हाथों से पकड़ा था, इसलिए उसने ठाकुर के सिर्फ हाथों को सज़ा दी, अगर वो चाहता तो गर्दन भी काट सकता था पर उसके ममतापूर्ण और करुणामय हृदय ने उसे ऐसा करने से रोक दिया। नृत्य-संगीत का शौकीन- महबूबा ओये महबूबा गीत के समय उसके कलाकार ह्रदय का परिचय मिलता है। अन्य डाकुओं की तरह उसका हृदय शुष्क नहीं था। वह जीवन में नृत्य-संगीत एवं कला के महत्त्व को समझता था। बसन्ती को पकड़ने के बाद उसके मन का नृत्यप्रेमी फिर से जाग उठा था, उसने बसन्ती के अन्दर छुपी नर्तकी को एक पल में पहचान लिया था। गौरतलब यह कि कला के प्रति अपने प्रेम को अभिव्यक्त करने का वह कोई अवसर नहीं छोड़ता था। अनुशासनप्रिय नायक- जब कालिया और उसके दोस्त अपने प्रोजेक्ट से नाकाम होकर लौटे तो उसने कतई ढिलाई नहीं बरती। अनुशासन के प्रति अपने अगाध समर्पण को दर्शाते हुए उसने उन्हें तुरंत सज़ा दी। हास्य-रस का प्रेमी- उसमें गज़ब का सेन्स ऑफ ह्यूमर था। कालिया और उसके दो दोस्तों को मारने से पहले उसने उन तीनों को खूब हंसाया था ताकि वो हंसते-हंसते दुनिया को अलविदा कह सकें। वह आधुनिक युग का लाफिंग बुद्धा था। नारी के प्रति सम्मान- बसन्ती जैसी सुन्दर नारी का अपहरण करने के बाद उसने उससे एक नृत्य का निवेदन किया। आजकल का खलनायक होता तो पता नहीं क्या कुछ कर गुजरता। भिक्षुक जीवन- उसने हिन्दू धर्म और महात्मा बुद्ध द्वारा दिखाए गए भिक्षुक जीवन के रास्ते को अपनाया था। रामपुर और अन्य गाँवों से उसे जो भी सूखा-कच्चा अनाज मिलता था, वो उसी से अपनी गुजर-बसर करता था। सोना, चांदी, बिरयानी या चिकन मलाई टिक्का की उसने कभी इच्छा ज़ाहिर नहीं की। सामाजिक कार्य- डकैती के पेशे के अलावा वो छोटे बच्चों को सुलाने का भी काम करता था, सैकड़ों माताएँ उसका नाम लेती थीं ताकि बच्चे बिना कलह किए सो जाएँ। सरकार ने उस पर 50,000 रुपयों का इनाम घोषित कर रखा था। उस युग में कौन बनेगा करोड़पति ना होने के बावजूद लोगों को रातों-रात अमीर बनाने का गब्बर का यह सच्चा प्रयास था। महानायकों का निर्माता- अगर गब्बर नहीं होता तो जय और वीरू जैसे लुच्चे-लफंगे छोटी-मोटी चोरियाँ करते हुए स्वर्ग सिधार जाते। पर यह गब्बर के व्यक्तित्व का प्रताप था कि उन लफंगों में भी महानायक बनने की क्षमता जागी.. Gabbar Singhs character illustration simple living high thinking it means great live simple. old and grimy clothes, eat, shave months increased corrosion on the mountains nomadic life, such as teeth and medieval stereotypes of India! Life toward your goal so dedicated that osho-comfort and luxury looked a moment too! And ideas in what to say! Who died dialogs, scared he was highlighting life ephemera. compassionate instincts-Thakur had caught him with his hands, so he he just hands punished if they wanted could cut the neck was also his mamtapurn and karunamay from doing her cardio. dance-music buff-mehbooba mehbooba song oye introduces the artists heart time. like other bandits heart Dry. the importance of music and dance art in life to understand. after catching mind basanti nrityapremi basanti woke again, he identified in a hidden dancer within moment. significantly, that to express their love of art that leaves no opportunity. disciplined hero-when Kalia and his friends returned to their project failed and so he is not easing. discipline Reflecting their dedication to punish them immediately swear by him. comedy-juice lovers-it was the sense of hyumar swell Kalia and her two friends to kill before he had the three laugh-laugh plenty hansaya saying goodbye to the world so that they can make the modern age laphing Buddha . respect for women-woman to kidnap beautiful basanti like he did a dance to her announcement would have no idea of the villain nowadays. Do some passes. bhikshuk life-he is shown by Mahatma Buddha Hinduism and bhikshuk way of life was adopted from Rampur and other villages which was also dry-cast grain, he does the same to your passing – living. rubbing chicken tikka biryani gold, silver, or he never confessed. in addition to the profession of social work-robbery he was also works to put small childrenTakes its name, hundreds of mothers who were sleeping were so jarring without children. the Government has declared the reward of 50,000 rupees on. in that era who despite Banega crorepati right people make rich overnight was true of gabbar. mahanaykon s-if not then gabbar Jai and Veeru such as luchche-laphange, choriyan-thick heaven sidhar. but it was the personality of gabbar in Pratap llangefni Potential to become a breakthrough Megastar
Posted on: Wed, 06 Nov 2013 17:05:35 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015