घर के सामने कुछ पेड़-पौधे - TopicsExpress



          

घर के सामने कुछ पेड़-पौधे भी मकान और मनुष्य के भाग्य को बदल देते हैं। कुछ पेड़ पौधों का प्रभाव ऐसा होता है कि आप पतन के गर्त में चले जाते हैं। इसीलिए घर के सामने पेड़-पौधे सोच-समझकर लगाएं। घर के सामने कांटेदार पेड़ पौधे, जैसे कि बेर या करौंदा के पेड़ नहीं लगाने चाहिए। यह बेवजह कलह को आमंत्रित करते हैं। अगर घर के सामने तुलसी, आंवला, मेहंदी, आम, शमी, हरसिंगार आदि शुभ पौधा हो, तो लक्ष्मी आती है। घर के पास भारी-भरकम वृक्ष नहीं होने चाहिए। ध्यान रहे कि ईशान कोण में तो बिल्कुल नहीं होने चाहिए। घर के सामने ईशान कोण में आंवला, शमी, श्वेतार्क, तुलसी, हरसिंगार, आम अवश्य लगाने चाहिए। घर के अंदर केले के पेड़ को न लगाएं। कैक्टस भी न रखें। प्रतिदिन सभी पौधों और पेड़ों की देखभाल करनी चाहिए। इससे देवता और पितर प्रसन्न होते हैं। घर के मुख्य द्वार या फिर चारों तरफ देवदार के पेड़ भी इस तरह लगाने चाहिए कि मुख्यद्वार पर उनसे आड़ न हो। In front of the house some Plant & trees change the destiny of man. The effects of some plants fall into the pit so that you are gone. So, in front of the house vegetation deliberately place. Front of house plants thorny trees such as plum or gooseberry tree ought not. This invite unnecessary discord. Basil front of the house, amla, henna, Common, Shami, etc. Good harsingaar plant, then Lakshmi comes. There should be no large trees near the house. Note that absolutely should not be in the northeast. Do not plant banana tree indoors. Do not keep cactus. Should take care of all the plants and trees daily. The gods and manes are pleased. Pine trees around the main door or gateway such that the figure does not cover them.
Posted on: Thu, 21 Nov 2013 03:11:15 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015