छुआछूत को मैंने सदैव - TopicsExpress



          

छुआछूत को मैंने सदैव कलंक माना है पर छुआछूत पर बड़े बड़े भाषण देने वाले और हमें सीख देने वाले यूरोपीय बुद्धिजीवी पहले अपने गिरेबान में झांक लें और जो छुआछूत उनके समाज में आज भी सजीव है, उसको पहले धो लें, तो बेहतर होगा.... आज भी राजस्थानी मूल की जिप्सी जनजातियां अधिकतर यूरोपीय समाज में बहिष्कृत जीवन जीती हैं (वे यूरोप के अधिकतर सभी देशों में विद्यमान हैं और सभी जगह समान रूप से समाज से बहिष्कृत जीवन जी रही हैं)........ फ्रांस और स्पेन की Cagot जातियां अस्पृश्यता के अभिशाप में सदियों तक पिसती रहीं और वह भावना आज भी लोगों में जीवन्त है......... दूसरों को सीख देना आसान है, पर स्वयं अपने दुर्गुणों को समझ पाना कठिन...... मैं विदेशियों के साथ काम करता हूं, सो ज्यादा castism castism या untouchability चिल्लाते हैं, तो ये अच्छी तरह से समझा देता हूं..... सेक्युलरों को बेवकूफ बना लेंगे, हम न बनेंगे #Hindurashtra Shirdi Sai baba - भारत के इतिहास का सबसे बड़ा पाखंड Sai Baba of Shirdi - इस्लामिक फ़क़ीर शिर्डी साईं द्वारा हिन्दुओ का इस्लामीकरण
Posted on: Tue, 24 Sep 2013 04:08:40 +0000

Trending Topics



their

Recently Viewed Topics




© 2015