जिस तरीके से हमारे - TopicsExpress



          

जिस तरीके से हमारे काबिल-ए-एहतेराम भाई ज़ुबैर ख़ान ने कश्मीर मे हमारे मुसलमान भाइयो पर हो रहे ज़ुल्म पर इस पेज के ज़रिए अपनी बेबाक राय और अपनी गैरत-ए-ईमानी को पेश कर रहे है वो काबिल-ए-तहसीन है मे देख रहा हू की अब हमारे पेज पर ज़बरदस्त किस्म से कश्मीर मे हो रहे ज़ुल्म के मुद्दे पर पोस्ट देख कर कुछ मुस्लिम पेज इस मुद्दे को अपने पेज पर पोस्ट कर रहे जो अब तक इन कश्मीरी भाइयो पर हो रहे ज़ुल्म पर कलम चलाने से या तो डरते थे या कोई अहमियत नही देते थे जहा तक कश्मीर का मुद्दा है ये तो सभी जानते है की ये एक बहोत ही हस्सास मुद्दा है और जब हमारे ज़बान पर कश्मीर का नाम आता है तो वाहा की सिर्फ़ खूबसूरत वादीया ,पहाड़ ,झील,और वाहा के पूर लुत्फ़ मानाज़िर नज़र आते है लेकिन वाहा पर हो रहए ज़ुल्म बरबरीयत के नंगे नाच से या तो हम अंजान है या मुजरिमाना खामोशी इखतेयार किए हुए है ...आख़िर ऐसा क्यू..??? क्यू हमारी कलम गुजरात दंगे मे मारे गये मुसलमानो की हेमायत मे तो चलती है लेकिन हमारे अपने कश्मीरी भाइयो पर हो रहे ज़ुल्म पर अपनी नज़रे फेर लेते है ...???..अपने कश्मीरी भाइयो को देख कर.मेरे सिने मे वही टीस वही दर्द उठता है जो अपने गुजराती भाइयो के क़त्ले आम को सोच कर होता है ..... कश्मीर हमारा है है हम कश्मीर कभी नही छोडे गे लेकिन साथ मे अपने कश्मीरी भाइयो का साथ भी कभी नही छोडेगे .....مبشر احسان العزيزي
Posted on: Thu, 25 Jul 2013 04:59:04 +0000

Trending Topics




© 2015