जब हम कांग्रेस मुक्त - TopicsExpress



          

जब हम कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की बात करते हैं तो कुछ "ढक्कन" इसका मजाक बनाते हैं तो मिसाल आपके सामने है............. .. हमने सबसे पहले "फेसबुक को कांग्रेस मुक्त" किया है नोट किया की नहीं ? इसपर ज़रा ध्यान देना, मोदी जी को पीएम प्रत्यासी बनवा लिया की नहीं ? डॉ.स्वामी को बीजेपी में खींच लाये की नहीं ? बाबा-मोदी-स्वामी जी को एक जगह खडा कर दिया की नहीं ? 5 करोड़ 70 लाख फेस्बुकियो को "मोदी समर्थक" बना दिया की नहीं ? हर गाव में 10 - 10 मोदी समर्थक फेसबुकिये खड़े कर दिए की नहीं ? भारत स्वाभिमान के 1 करोड़ सक्रिय कार्यकर्ता बना दिए की नहीं ? हमें भी पता है की कांग्रेस की किससे फटती है ? और यह भी पता है कांग्रेस आगे क्या- क्या कर सकती हैं, लेकिन चिंता इसलिए नहीं की अब हमारा सेनापति शेयर है गीदड़ नहीं. बाबा-मोदी-स्वामी का साथ - शेरो की तिकड़ी............ :-x
Posted on: Sun, 15 Sep 2013 17:06:17 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015