*टाइटैनिक की चिमनिया - TopicsExpress



          

*टाइटैनिक की चिमनिया इतनी बड़ी थी कि इनमें से दो ट्रेने गुजर सकती थी. *.सिगरेट लाइटर की खोज माचिस से पहले हुई थी. *.हमारे ऊँगलीयों के निशानों की तरह हमारी जुबान के भी निशान भिन्न होते है. *.विश्व में अभी भी 30 प्रतीशत लोग ऐसे है जिन्होंने कभी मोबाइल का प्रयोग नही किया. *.औसतन हर दिन 12 नव-जन्में बच्चे किसी ओर मां-बाप को दें दिए जाते हैं. *.आईसलैंड में पालतू कुत्ता रखना क़ानून के विरूद्ध है. *.Righted-handed लोग औसतन left- handed लोगों से 9 साल ज्यादा जीते हैं. *.शहद एक एकलौता ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कि हजारों सालों तक खराब नही होता. Egypt के पिरामिडों में फैरो बादशाह की क्रब में पाया गया शहद जब खोजी वैज्ञानिकों द्वारा चखा गया तब भी वह उतना हीस्वादिष्ट था. बस उसे थोडा गरम करने की जरूरत थी. Sachin upadhyay
Posted on: Sat, 21 Sep 2013 07:52:25 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015