डॉ subramanian swamy ने कहा - TopicsExpress



          

डॉ subramanian swamy ने कहा है कि, राहुल गाँधी बुद्धू है और वो ड्रग्स लेता है. अगर है किसी कांग्रेसी में दम है तो डॉ स्वामी पर कोर्ट केस करके दिखाए। क्या आप जानते हैं एक बार कांग्रेसियों ने भारत के बाहर दुसरे देश डॉ स्वामी पर सोनिया के विरोध में मानहानि का दावा किया। तय तारीख पर स्वामीजी कोर्ट में पहुंचे. कार्यवाही शुरू होते ही स्वामीजी ने जज से कहा की मैं सोनिया गाँधी से cross questioning करना चाहता हूँ, कृपया उन्हें कटघरे में बुलाया जाए. ये सुनते ही कांग्रेसियों के पसीने छूट गए और उन्होंने वो केस तुरंत ही वापस ले लिया उसके बाद, एक बार स्वामीजी को परेशान करने के लिए कांग्रेसियों ने उनपर करीबन, १०० मानहानि के केस कर दिए ताकि वे उलझे रहें और कांग्रेस की पोल खोलना बंद कर दे. आप हैरान हो जायेंगे की स्वामीजी ने वे सारे १०० के १०० केस केवल एक ही दिन में खारिज करवा लिए। उसके बाद कांग्रेसियों की कभी हिम्मत नहीं हुई की स्वामीजी को कुछ कह सकें या उनके रास्ते में आयें. मीडिया को सख्त हिदायत दे दी गयी की इस इंसान को कभी भी कवरेज न दें यही कारण है की स्वामीजी के कार्यों की जानकारी आप सबको केवल सोशल मीडिया व् इन्टरनेट पर ही मिलती है........... मीडिया में नहीं — और अब यही स्वामी भाजपा मेँ आ गये हैँ अब तुम्हारा क्या होगा खांग्रेसियो?
Posted on: Mon, 19 Aug 2013 09:32:42 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015