डोबरा-चांटी को 31 अगस्त का - TopicsExpress



          

डोबरा-चांटी को 31 अगस्त का इंतजार नई टिहरी: डोबरा-चांटीपुल पर आखिरी फैसला 31 अगस्त को देहरादून में होने वाली बैठक में होगा। बैठक में आइआइटी सहित विदेशी कंपनी के अधिकारी उत्तराखंड सरकार के सामने पुल की लॉचिंग की योजना रखेंगे। टिहरी झील के ऊपर बननेवाला देश का सबसे बड़ा सस्पेंशन पुल का निर्माण कार्य शायद जल्द ही शुरु हो सके। अभी तक पुल के डिजायन को लेकर हल्ला मच रहा था। अब पुल की लांचिंगको लेकर बवाल मचा है। 2006 से डोबरा चांटी पुल का निर्माण कार्य शुरु हुआ था, लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से पुल अभी तक तैयार नहीं हो पाया है। इसी संबंध में आगामी 31 अगस्त को देहरादून में लोक निर्माण विभाग, आइआइटीविशेषज्ञों सहित विदेशी कंपनी के पदाधिकारी उत्तराखंड सरकार के सामने पुल निर्माण संबंधी योजनारखेंगे। संभवत 31अगस्त को पुल निर्माण संबंधी सभी तकनीकी खामियां हो जाएं। ऐसे में पुल का निर्माण कार्य भी जल्दशुरु हो सकेगा। लोनिविके अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि पुल निर्माण के संबंध में 31 अगस्त को देहरादून में बैठक है। बैठक मेंपुल निर्माण के लिए हरी झंडी मिलने की उम्मीद है.डोबरा-चांटी को 31 अगस्त का इंतजार नई टिहरी: डोबरा-चांटीपुल पर आखिरी फैसला 31 अगस्त को देहरादून में होने वाली बैठक में होगा। बैठक में आइआइटी सहित विदेशी कंपनी के अधिकारी उत्तराखंड सरकार के सामने पुल की लॉचिंग की योजना रखेंगे। टिहरी झील के ऊपर बननेवाला देश का सबसे बड़ा सस्पेंशन पुल का निर्माण कार्य शायद जल्द ही शुरु हो सके। अभी तक पुल के डिजायन को लेकर हल्ला मच रहा था। अब पुल की लांचिंगको लेकर बवाल मचा है। 2006 से डोबरा चांटी पुल का निर्माण कार्य शुरु हुआ था, लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से पुल अभी तक तैयार नहीं हो पाया है। इसी संबंध में आगामी 31 अगस्त को देहरादून में लोक निर्माण विभाग, आइआइटीविशेषज्ञों सहित विदेशी कंपनी के पदाधिकारी उत्तराखंड सरकार के सामने पुल निर्माण संबंधी योजनारखेंगे। संभवत 31अगस्त को पुल निर्माण संबंधी सभी तकनीकी खामियां हो जाएं। ऐसे में पुल का निर्माण कार्य भी जल्दशुरु हो सकेगा। लोनिविके अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि पुल निर्माण के संबंध में 31 अगस्त को देहरादून में बैठक है। बैठक मेंपुल निर्माण के लिए हरी झंडी मिलने की उम्मीद है.
Posted on: Thu, 29 Aug 2013 15:49:23 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015