तंकवादियों का ATM - TopicsExpress



          

तंकवादियों का ATM है.....!!! विकी लीक्स ने खुलासा किया है कि, सऊदी अरब आतंकवादियों को आर्थिक मदद देने का मुख्य केंद्र है. इसके अलावा क़तर ,कुवैत ,संयुक्त अमीरात आताकियों को धन उपलब्ध कराते हैं .फिर यह धन भारत तक भेजा जाता है . जो मदरसों ,मस्जिदों के नाम से बाँट दिया जाता है . मुम्बई हमलों के आरोप में गिरफ्तार लश्कर के नेता जाकी उर रहमान ने कहा कि ,हम 'धार्मिक कामों के नाम से धन जमा करते हैं" . न्यू यार्क टाइम्स और sky news बताया कि भारत में मदरसों ,हज ,इस्लाम का प्रचार करने के लिए हर साल करीब 23 करोड़ रुपया दिया जाता है.जिस से पाकिस्तानी आतंकी भारत में बैठे मुसलमानों की मदद से अपना काम करते हैं . जब यहाँ के मुसलामन कोई आतंकी काम करते हैं ,तो तुरंत ही सेकुलर उनके बचाव में आगे आ जाते हैं .लोगों को मुद्दों से हटाने ,और व्यस्त रखने के लिए कभी सलमान खान और केटरीना के किस्से उछाले जाते है या कभी दिग्विजय सिंह प्रकट हो जाते हैं .और लोग बेहोश पड़े रहते हैं . अभी भी समय है जागो दोस्तों.... ये एक स्टेट्स मात्र नहीं है... हिंदू बनो सेक्युलर नहीं!! जय हिंदुत्व जय परशुराम जी navee
Posted on: Tue, 02 Jul 2013 11:47:40 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015