दो बूढ़े आदमी काफी सालों - TopicsExpress



          

दो बूढ़े आदमी काफी सालों से अच्छे दोस्त थे दोनों की उम्र अब लगभग 90 वर्ष के आसपास होगी! एक दिन उनमें से एक दोस्त बहुत बीमार हो गया उसका दूसरा दोस्त उसे रोज मिलने के लिए आता था और रोजवे अपने दोस्ती के किस्से दोहराते थे! उन्हें लगभग अब यकीन हो चला था कि जो बीमार था वह चंद दिनों का ही मेहमान है! एक दिन उसके बूढ़े दोस्त ने बिस्तर पर पड़े अपने दोस्त से कहा, देखो जब तुम मर जाओगे, मेरे लिए एक काम जरुर करना! बिस्तर पर पड़े दोस्त ने पूछा,कौनसा काम? तुम मरने के बाद स्वर्ग में क्रिकेट खेलतें है या नहीं खेलते इसके बारे में मुझे जरुर बताओगे! दोनों ही क्रिकेट के बहुत दिवाने थे.क्यों नही! जरुरबिस्तर पर पड़े दोस्तने कहा! और एक दो दिन में ही बीमार पड़ा दोस्त भगवान को प्यारा हो गया! कुछ दिन बाद जो जिंदा बूढ़ा दोस्तथा उसे नींद में अपने मरे हुए दोस्त की आवाज सुनाई दी! ”तुम्हारे लिए मेरे पास दो खबरेंहै…एक बुरी और एक अच्छी …” दोस्त्: अच्छा तो सुनाओ क्या है खबर मेरे लिए. पहलेअच्छी खबर बताना भाई. मरा हुआ दोस्त: अच्छी खबर यह है किस्वर्ग में क्रिकेट खेलतें है! र उसने सपने में ही बड़बड़ाते हुएपूछ लिया औरबुरी खबर? दूसरे दोस्त ने कहा बुरी खबर यह है कितुम्हें आने वाले बृहस्पतिवार के मैच में बोलिंग करनी है!:) देखा दोस्तों दोस्ती मरनेके बाद भी दोस्ती ही रहती है. Aryan
Posted on: Mon, 24 Jun 2013 15:50:53 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015