दिसंबर से आपकी प्राइवेसी - TopicsExpress



          

दिसंबर से आपकी प्राइवेसी पर होगा सबसे बड़ा हमला, सरकार ने पूरी की तैयारी :- आने वाले दिनों में आपकी कोई भी बात छुपी नहीं रहने वाली। फोन आप लैंडलाइन से करेंगे, या फिर मोबाइल से, वो सुना जाएगा और जरूरत समझी गई तो रिकॉर्ड भी किया जाएगा। इंटरनेट पर भी आपकी कोई बात छुपी नहीं रह सकेगी। यह हकीकत है औरइसी वर्ष दिसंबर में सरकार ऐसा करने जा रही है। इस सिस्टम को सीएमएस (कम्युनिकेशन मॉनीटरिंग सिस्टम) का नाम दिया गया है जो वॉयस कॉल, फैक्स मैसेज, एसएमएस, एमएमएस सहित फोन नेटवर्क से संबंधित हर चीज पर नजर रखेगा। इस सिस्टम से इंटरनेट पर आपके द्वारा की जा रही हर गतिविधि रिकॉर्ड होगी। सीएमएस इतना सेंसटिव है कि आपके कंप्यूटर पर इंटरनेट ब्राउजिंग से बनने वाला कैच भी रिकॉर्ड कर सकेगा। सीएमएस की शुरुआत दो साल पहले ही हो गई थी। 29 अप्रैल 2011 को गृह मंत्रालय ने इसके बारे में सभी प्रदेशों की राजधानी में टेंडर निकाला था। टेंडर में साफ कहा गया था कि सरकार को ऐसा सिस्टम चाहिए, जिससे कि वॉयस कॉल, फैक्समैसेज, एसएमएस, एमएमएस सहित फोन नेटवर्क से संबंधित हर चीज पर निगाह रखी जा सके। इसके अलावा यह सिस्टम इंटरनेट की भी पूरी निगरानी कर सके। टेंडर में कहा गया कि सिस्टम हर चीज रिकॉर्ड करके सेव कर सके और उसे दोबारा सुना या देखा भी जा सके। सीएमएस बन चुका है और इसी महीनेकी दस तारीख को इसकी टेस्टिंग भी होनी है। अगर यह सही से काम करता पाया गया तो इसे दिसंबर तक शुरू कर दिया जाएगा।
Posted on: Fri, 05 Jul 2013 11:13:43 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015