देश की मिडिया... पेट भरकर , - TopicsExpress



          

देश की मिडिया... पेट भरकर , पेड मिडिया से.., देश का 420 वा नही देश का चौथा स्तंभ बनो..... पेट भरकर , एक कुत्ते के पिल्ले को कुचलने के बयान से, देश के विशेष सम्प्रदाय से जोड कर , वोट बैंक की आड मे, चुनाव तक धर्मवाद का सुअरपना मत फैलाओ ...???? पत्रकार , पुत्रकार बनने से पहले पतन कार बन गये. .. नौकरसाही अपने सुख के लिए. , देश का इमान बेचते चले गये. .... न्यायसाही के हाथ काँपते - काँपते , अब कलम की स्याही सूख गई.. .. और इस स्याही के सूखने से देश मे , भ्रष्टाचार की बाढ आई ..?? आओ जाने सच्चाई क्या है.. पेट भरे मीडिया के पिल्लों की . ..???? अब इन्हे डर लग रहा है .. अपने को कुचलने का.......???????????? 1.-सुज़ाना अरुंधती रॉय, प्रणव रॉय ( एनडीटीवी ) की भांजी हैं।(NDTV)2.-प्रणव रॉय “काउंसिल ऑन फ़ॉरेन रिलेशन्स” के इंटरनेशनल सलाहकार बोर्ड के सदस्य हैं। -इसी बोर्ड के एक अन्य सदस्य हैं मुकेश अम्बानी।3.-प्रणव रॉय की पत्नी हैं राधिका रॉय।-राधिका रॉय, बृन्दा करात की बहन हैं।-बृन्दा करात, प्रकाश करात (CPI) की पत्नी हैं।-प्रकाश करात चेन्नै के “डिबेटिंग क्लब” ग्रुप के सदस्य थे।-4.एन राम, पी चिदम्बरम और मैथिली शिवरामन भी इस ग्रुप के सदस्य थे।-इस ग्रुप ने एक पत्रिका शुरु की थी “रैडिकल रीव्यू”।5,-CPI(M) के एक वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी की पत्नी हैं सीमा चिश्ती।-सीमा चिश्ती इंडियन एक्सप्रेस की “रेजिडेण्ट एडीटर” हैं।-6.बरखा दत्त NDTV में काम करती हैं।-बरखा दत्त की माँ हैं श्रीमती प्रभा दत्त।-प्रभा दत्त हिन्दुस्तान टाइम्स की मुख्य रिपोर्टर थीं।7.-राजदीप सरदेसाई पहले NDTV में थे, अब CNN-IBN के हैं (राजदीप सरदेसाई पूर्व महान क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई के पुत्र हैं जो अपने जीवन काल में के समाचार-पत्रों के लिए नियमित कालम लिखा करते थे.)-राजदीप सरदेसाई की पत्नी हैं सागरिका घोष।-सागरिका घोष के पिता हैं दूरदर्शन के पूर्व महानिदेशक भास्कर घोष।-सागरिका घोष की आंटी रूमा पॉल हैं।-रूमा पॉल उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश हैं।-सागरिका घोष की दूसरी आंटी अरुंधती घोष हैं।-अरुंधती घोष संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि हैं।8.-CNN-IBN का “ग्लोबल बिजनेस नेटवर्क” (GBN) से व्यावसायिक समझौता है।-GBN टर्नर इंटरनेशनल और नेटवर्क-18 की एक कम्पनी है।9.-NDTV भारत का एकमात्र चैनल है को “अधिकृत रूप से” पाकिस्तान में दिखाया जाता है।-दिलीप डिसूज़ा PIPFD (Pakistan-India Peoples’ Forum for Peace and Democracy) के सदस्य हैं।-दिलीप डिसूज़ा के पिता हैं जोसेफ़ बेन डिसूज़ा।-जोसेफ़ बेन डिसूज़ा महाराष्ट्र सरकार के पूर्व सचिव रह चुके हैं।-तीस्ता सीतलवाड भी PIPFD की सदस्य हैं।-तीस्ता सीतलवाड के पति हैं जावेद आनन्द।-जावेद आनन्द एक कम्पनी सबरंग कम्युनिकेशन और एक संस्था “मुस्लिम फ़ॉर सेकुलर डेमोक्रेसी” चलाते हैं।-इस संस्था के प्रवक्ता हैं जावेद अख्तर।-जावेद अख्तर की पत्नी हैं शबाना आज़मी जो स्वयं भी एक प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं. 10.-करण थापर ITV के मालिक हैं।-ITV बीबीसी के लिये कार्यक्रमों का भी निर्माण करती है। -करण थापर के पिता थे जनरल प्राणनाथ थापर (1962 का चीन युद्ध इन्हीं के नेतृत्व में हारा गया था)।-करण थापर बेनज़ीर भुट्टो और ज़रदारी के बहुत अच्छे मित्र हैं।-करण थापर के मामा की शादी नयनतारा सहगल से हुई है।-नयनतारा सहगल, विजयलक्ष्मी पंडित की बेटी हैं।11.मेधा पाटकर नर्मदा बचाओ आन्दोलन की मुख्य प्रवक्ता और कार्यकर्ता हैं।-नबाआं को मदद मिलती है पैट्रिक मेकुल्ली से जो कि “इंटरनेशनल रिवर्स नेटवर्क (IRN)” संगठन में हैं।-अंगना चटर्जी IRN की बोर्ड सदस्या हैं।-अंगना चटर्जी PROXSA (Progressive South Asian Exchange Network) की भी सदस्या हैं।-PROXSA संस्था, FOIL (Friends of Indian Leftist) से पैसा पाती है।-अंगना चटर्जी के पति हैं रिचर्ड शेपायरो।-FOIL के सह-संस्थापक हैं अमेरिकी वामपंथी बिजू मैथ्यू। 12.-राहुल बोस (अभिनेता) खालिद अंसारी के रिश्ते में हैं।-खालिद अंसारी “मिड-डे” पब्लिकेशन के अध्यक्ष हैं।-खालिद अंसारी एमसी मीडिया लिमिटेड के भी अध्यक्ष हैं।-खालिद अंसारी, अब्दुल हमीद अंसारी के पिता हैं।-अब्दुल हमीद अंसारी कांग्रेसी हैं।-एवेंजेलिस्ट ईसाई और हिन्दुओं के खास आलोचक जॉन दयाल मिड-डे के दिल्ली संस्करण के प्रभारी हैं।. साभार इंटरनेट से...विस्तार से और जाने मिडिया के पारिवारिक संबध पढे.. पूरा लेख ..meradeshdoooba
Posted on: Mon, 15 Jul 2013 03:23:03 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015