देश में दो बुनियादी - TopicsExpress



          

देश में दो बुनियादी समस्याएं हैं। पेट भरने की समस्या और पेट खाली करने की समस्या। बड़ी आबादी के लिए अव्वल तो पेट भरना मुश्किल है। पेट अगर किसी तरह भर भी गया तो दूसरी समस्या शुरू होती है। पेट साफ करने की जगह कहां ढूंढें ? इन दो बुनियादी समस्याओं पर देश की दो सबसे बड़ी पार्टियां आजकल बहुत चिंतित हैं। उनकी चिंता से मैं इस कदर अभिभूत हूं कि 2014 में कांग्रेस और बीजेपी दोनो को एक साथ वोट देने का मन होने लगा है। लेकिन चुनना किसी एक ही पार्टी को पड़ेगा। ठीक वैसे ही जैसे इस देश की जनता को चुनना पड़ेगा कि वह पेट भरना चाहती है या पेट साफ करना चाहती है। कांग्रेस पार्टी फूड बिल लाकर खिलाने पर आमादा है, तो दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी देवालय से पहले शौचालय बनवाकर पेट साफ करवाने पर तुले हुए हैं। जनता हैरान है, पहले खाएं या पहले जाएं। जाने के लिए खाना ज़रूरी है, लेकिन खा लिया और जाने की जगह ना मिली, तो फिर क्या होगा? बेचारी जनता गहरे धर्मसंकट में है। Cc rider
Posted on: Mon, 21 Oct 2013 09:49:36 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015