नितीश के मंत्री नरेन्द्र - TopicsExpress



          

नितीश के मंत्री नरेन्द्र सिंह की मोदी के लिए बदजुबानी ............... नितीश कुमार के एक मंत्री नरेन्द्र सिंह ने भाषाई मर्यादाएं एक बार फिर तोड़ दीं और अबकी बार मोदी के खिलाफ घोर अपमानजनक शब्द बोल कर। नरेन्द्र सिंह ने कहा, "अटल जी ने इन सबको पीछे कर रखा था और उनके बीमार होते ही ये सब आगे आ गए और इनका नेता, "ये गुजरात का आदमखोर". ये वोही नरेन्द्र सिंह है जिसने पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा हमारे बिहार के जवानों को मारे जाने पर जवानों के लिए अपमानजनक शब्द कहे थे और जिन पर बाद में नितीश कुमार ने माफ़ी मांगी थी। मगर अबकी बार मोदी को गाली देने पर नितीश कुमार इस नरेन्द्र सिंह की पीठ थपथापयेगा। #v
Posted on: Sun, 29 Sep 2013 04:32:39 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015